कुरूक्षेत्र में Children’s Day की प्रतियोगिताओं का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Children's Day की प्रतियोगिताओं
#image_title

Children’s Day प्रतियोगिताओं में हार-जीत की परवाह करें बिना बच्चों को देना चाहिए अपना सौ फीसदी

प्रतियोगिताओं में हार-जीत की परवाह करें बिना बच्चों को देना चाहिए अपना सौ फीसदी सीटीएम हरप्रीत कौर ने Children’s Day प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ, विभिन्न प्रतियोगिाताओं में बच्चों ने दी अपने हुनर की शानदार प्रस्तुति

कुरुक्षेत्र 18 अक्टूबर Children’s Day 2023 के उपलक्ष में जिला बाल कल्याण परिषद कुरूक्षेत्र द्वारा बाल दिवस की प्रतियोगिताओं का आयोजन 20 अक्टूबर 2023 तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ नगराधीश हरप्रीत कौर ने दीप प्रज्जवलित कर व सरस्वति की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर किया। Children's Day की प्रतियोगिताओं

Children’s Day प्रतियोगिताओं में बच्चो की प्रतिभाओं में निखार आता है

सीटीएम हरप्रीत कौर ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बच्चो की प्रतिभाओं में निखार आता है। इन प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करना मायने नहीं रखता क्योंकि हर बच्चा अपना शत प्रतिशत देता है।

 Children's Day की प्रतियोगिताओं

लग्न व मेहनत से किये गये कार्य से सफलता अवश्य मिलती है। पहले से आज के समय में काफी बदलाव आ चुका हैं। हर बच्चें को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए व जिला बाल कल्याण परिषद् बच्चों में छिपि प्रतिभा निखारने का कार्य करती है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेश पूनिया ने कहा कि बुधवार को आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में  एकल नृत्य, पोस्टर बनाना, स्कैचिंग ऑन दी स्पाट व क्ले मॉडलिंग का आयोजन किया।
पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता के द्वितीय समूह में गीता निकेतन आवासीय विधालय कुरूक्षेत्र के अरमान बतान ने प्रथम, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल कुरूक्षेत्र की अविका ने द्वितीय, सहारा कॉम्प्रीहैंसिव स्कूल के जश्न ने तृतीय व गुरूकुल कुरूक्षेत्र  के आदित्य अत्री ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

 Children's Day की प्रतियोगिताओं

पोस्टर बनाना प्रतियोगिता के तृतीय समूह में राजकीय हाई स्कूल कैंथला खुर्द की सिमरन ने प्रथम, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल कुरूक्षेत्र की अविका ने द्वितीय, सहारा कॉम्प्रीहैंसिव स्कूल के जश्न ने तृतीय व गुरूकुल कुरूक्षेत्र के आदित्य अत्री ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि कले मोडलिगं प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल पिहोवा कि वृदिध ने प्रथम डीएवी पब्लिक स्कूल कुरूक्षेत्र की रिशीता मेहता ने द्वितीय, विश्वास पब्लिक स्कूल शाहाबाद की यक्षिता ने तृतीय व सैनी पब्लिक स्कूल कुरूक्षेत्र की तनिषा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर 65 स्कूलों के 480 बच्चों व 105 अध्यापकगण व अभिभावकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सुरभि कठपाल, रिन्कु, बृज किशोर, कपिल, आरके सिंह, दयानन्द, कुलदीप कुमार, प्रवीण कुमार ने निर्णायक मण्डल की भूमिका अदा की।
Visit our social media
Share This Article
Leave a Comment