Environment Protection: बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय कौल के प्रांगण में प्रबंधक समिति के प्रधान चौधरी तेजवीर सिंह पूर्व विधायक पूण्डरी एवं सदस्य कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी के कुशल मार्गदर्शन और प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, गणित विभाग एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनिया रानी, डॉ. कोमल एवं डॉ. पुष्पा रानी के दिशा-निर्देशन में स्वयंसेवकों ने महात्मा गांधी द्वारा ऐतिहासिक दांडी मार्च यात्रा के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्रांगण एवं आसपास के स्थानों पर पौधारोपण किया।
Environment Protection पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
पर्यावरण सुरक्षा पर शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, गैर-शिक्षक व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्रांगण में पौधे रोपित किए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनिया रानी ने स्वयंसेवकों को बताया कि हमें अपने पर्यावरण को बचाए रखने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए। वर्तमान परिपेक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण हमारे लिए बहुत जरूरी है।
इसलिए सभी को पर्यावरण सुरक्षा एवं प्रकृति संरक्षण का ध्यान रखना चाहिए। निश्चित ही पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के विकास के लिए इस प्रकार के अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने वृक्षारोपण अभियान के बारे में बताते हुए कहां की वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।
जिस प्रकार से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है और भूमंडल के तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है यह समस्त मानवता के लिए खतरे का संकेत है। मानवता की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए इस प्रकार के अभियान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों की दूरदर्शी सोच के कारण ही महाविद्यालय का परिसर अत्यंत मनोहर और हरियाली से भरपूर है। इसी दिशा में आगे कदम बढ़ाते हुए हम निरंतर प्रतिवर्ष वृक्षारोपण करते रहते हैं और उसी के परिणाम स्वरूप महाविद्यालय परिसर का वर्तमान स्वरूप भी हरा भरा और अत्यंत सुंदर है।
वृक्षारोपण अभियान का महत्त्व
डॉ. ऋषिपाल ने वृक्षारोपण अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षारोपण से वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढती है और कार्बनडाइ ऑक्साइड की मात्रा घटती है, जिससे वातावरण शुद्ध रहता है। स्वयंसेवकों ने अपने घरों के आसपास और खाली स्थानों पर पौधारोपण करके सभी को यह संदेश दिया कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए, तभी हमारा यह अभियान अपने वास्तविक लक्ष्य Environment Protection और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण को प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त टीम, महाविद्यालय का टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ पस्थित रहा। प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने इस पुनीत एवं आवश्यक प्रयोजन के समापन पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनिया रानी, डॉ.कोमल, डॉ पुष्पा रानी एवं स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की व सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre