Kabirpanthi: खेल को खेल की भावना से ही खेले खिलाड़ी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Haryana News: खेल को खेल की भावना से ही खेले खिलाड़ी- Kabirpanthi
Haryana News: गांव सीकरी के स्टेडियम में पूर्व विधायक Bhagwan Das Kabirpanthi ने खेल टूर्नामेंट का रीबन काटकर शुभारम्भ किया और खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेलकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से ही खेल और केंद्र व प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के भविष्य के लिए कार्यरत है।
 Haryana News: खेल को खेल की भावना से ही खेले खिलाड़ी- Kabirpanthi

Kabirpanthi ने कहा खेल-खेलने से मिलता है आपसी भाईचारे को बढ़ावा

खेल खेलने से मनुष्य का शारीरिक विकास व मानसिक विकास होता है और खिलाड़ियों को खेल हमेशा बिना किसी द्वेष भावना के खेलना चाहिए। हल्का नीलोखेड़ी के पूर्व विधायक Bhagwan Das Kabirpanthi ने टूर्नामैंट के उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहें।
Untitled design 2 3 e1710309838771
पूर्व विधायक Kabirpanthi ने यह भी कहा कि खेल-खेलने से जहां आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है, वहीं खिलाड़ी देश व प्रदेश में भी खेलने के लिए जा सकते है। उन्होंने कहा कि हर आम व्यक्ति को अपने व्यस्त समय में से थोड़ा बहुत समय खेलों आदि में भी लगना चाहिए।
एक खिलाड़ी गांव स्तर पर खेलकर राष्ट्रीय स्तर तक की ऊंचाइयों को छू सकता है जिससे माता-पिता का नाम तो रोशन होता ही है, वहीं अपने देश व प्रदेश का नाम भी चमकता है।
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment