हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित किया जा रहा IdeaThon के लिए 5 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा
हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम) द्वारा आयोजित किया रहा IdeaThon हरियाणा के लिए 5 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जाएगा। जानकारी देते हुए मिशन के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा आइडियाथॉन हरियाणा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए 20 अक्टूबर से आधिकारिक पोर्टल IdeaThon Haryana.इन पर रजिस्ट्रेशन आरम्भ हो चुका है और यह 5 नवंबर 2023 तक खुला रहेगा।
उन्होंने बताया कि इसमें आईटीआई तथा पॉलीटेक्निक संस्थानों में पढ़ने वाले तथा डिप्लोमा पास कर चुके युवा हिस्सा ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता हरियाणा के सभी 22 जिलों के इन संस्थानों के युवाओं के लिए शुरू की गई है।
IdeaThon विजेताओं को सहित कुल 21 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
पंजीकरण में आसानी के लिए सभी जिलों को सात जोन में विभाजित किया गया है। प्रतिभागी को अपने जिले के अनुसार किसी जोनों में से प्रत्येक में तीन विजेताओं सहित कुल 21 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
पुरस्कार वितरण में प्रत्येक जोन के लिए स्वर्ण, रजत और कांस्य पुरस्कार के रूप में क्रमश: 31000 रुपये, 21000 रुपये और 11000 रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। IdeaThon हरियाणा में पंजीकरण बारे विस्तृत जानकारी पोर्टल पर भी उपलब्ध है।
Visit our Social Media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े :पाकिस्तान से निकालने के लिए अफगान शरणार्थियों पर जुल्म
अश्विनी वालिया
कुरुक्षेत्र