उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के राजस्तर के सदस्य श्री भोले सिंह की अध्यक्षता में ४ सितम्बर को मऊ तहसील सभागार में गौ सेवा योजना पर मीटिंग की गई। मीटिंग में प्रदेश भर में चलाए जा रहे अन्ना प्रथा मुक्त प्रदेश के तहत जिले, तहसील व ब्लाक स्तर पर उत्तर प्रदेश सरकार की गौ सेवा योजना पर गहन मीटिंग की गई। तहसील सभागार में अधिकारीगण, समाजसेवी व कर्मचारी एवं मऊ ब्लाक के और रामनगर ब्लॉक के समस्त सचिव व प्रधान मीटिंग में उपस्थित रहे. अधिकारी श्री रमेश यादव एसडीएम मऊ मानिकपुर के सीईओ श्री इस्तेयाक अहमद, मऊ ब्लाक के वीडियो श्री राकेश चंद्र शुक्ल व मऊ के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ श्री संतोष पांडे, भगवान राम नगर ब्लाक के वीडियो श्री आसाराम पटेल अपने बाबू के साथ उपस्थित रहे. इनके अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नवल मिश्रा, पत्रकार गण वह मऊ कोतवाल श्री अरुण पाठक व् बरगढ़ थाना प्रभारी श्री मान सिंह अपनी फोर्स के साथ उपस्थित रहे . श्री भोले सिंह ने कहा कि मै गौ माता पर प्रदेश भर के सभी जिलों में जाकर गौ संरक्षण संवर्धन व सुरक्षा पर मीटिंग करता हूं लेकिन अब मै इसमें बदलाव कर तहसील स्तर पर मीटिंग करूँगा जिससे गौ सेवा को ज्यादा बल मिलेगा. इसी क्रम में ५ सितंबर को मानिकपुर तहसील सभागार में गौ माता पर मीटिंग होनी है.
श्री भोले सिंह मऊ व रामनगर ब्लाक के वीडियो को हिदायत दी की सभी सचिवों ग्राम प्रधान मिलकर इस योजना को वृहद रूप से गौ सेवा के लिए कार्य करें अभी कुछ समस्या है आगे चलकर सब सही होना चाहिए श्री भोले सिंह ने कहा कि मऊ कस्बे में हाईवे में पशु मिले तो वीडियो व थाने के दरोगा की जिम्मेदारी होगी. ज्ञात हो कि १५-16 सितंबर तक मुख्यमंत्री योगी का चित्रकूट दौरा होना लगभग निश्चित है. योगी जी स्वयं गो माता के अनन्य भक्त हैं और वह गौ माता पर संबंधी योजनाओं के लिए पैसा दिया है. श्री सिंह ने अंत में कहा कि किसान अच्छी नस्ल की गाय पाले तो दूध ज्यादा होगा . गौ माता का दूध पोस्टिक होता है. इसकी बिक्री भी अच्छी होती है जिससे किसानो की आमदनी बढ़ेगी . वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नवल मिश्र ने गौ सेवा पर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि मैं 2017 में चुनाव नहीं लड़ सका . मुझे टिकट नहीं मिला तब से मैं गौ सेवा में लग के कार्य कर रहा हूं और मैंने स्वयं बरगढ़ में गौ सेवा केन्द्र खोला हुआ है ।श्री नवल किशोर मिश्रा ने कहा कि अभी अन्ना पशु जो तहसील व ब्लाक स्तर पर घूम रहे हैं उनकी सही संख्या उपलब्ध नहीं है .उन्होंने कहा की यहां मीटिंग पर उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारीयों को भी अन्ना पशुओं की सही संख्या पता नहीं होगी क्योंकि कुछ ग्राम पंचायत में 5 दिन तक पशु रखकर छोड़ दिए जाते हैं इसलिए अब पशु आश्रय स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहिए जिससे उनकी सुरक्षा व देख रेख हो सके. गौ सेवा व पशुओं की देख रेख के करने वाले मजदूर व् मैनेजर को पैसे देने की भी कोई व्यवस्था नहीं है .पशुओं को चारा पानी व बाहर चराने आदि के लिए परिश्रम लगता है .सभी ग्राम सचिव व प्रधान मिल कर मन लगाकर इस को सफल बनाने में सहयोग करें गौ सेवा सबसे बड़ी अच्छी सेवा होती है.उन्होंने आगे कहा की मेरे बाड़े में इस समय 200 गाय हैं. माता तीन होती हैं धरती माता, जन्म देने वाली माता व गौ माता. गौ माता की सेवा से वृद्धि और विकास होता है। उप जिलाधिकारी श्री रमेश यादव ने कहा कि गौ सेवा आयोग द्वारा पारित योजनाओं का सही ढंग से पालन करें नहीं तो अब जो स्वामी अपनी दुधारू गाय को दुहने के बाद कस्बा व गांव में आवारा छोड़ देते हैं उनको जुर्माना भी लग सकता है श्री भोले सिंह ने कहा की जुर्माना 500 से बढ़ाकर 1000 कर दिया है अतः मैं तहसील का मजिस्ट्रेट होने के नाते नियम में ढिलाई नहीं करूंगा . दोषी जो भी होगा उसके लिए मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा। अंत में हिंदी खबर के पत्रकार श्री अनुज हनुमत ने भोले सिंह ने कहा पशुओं पर दया बनाए रखने के लिए योजनाओं का प्रयोग सही ढंग से करो क्योंकि योजना सरकार देती है उसमें पैसा भी खर्च करती है और विकास अपने गांव व कस्बे व शहर का होता है. प्रधान अपने ग्राम में जाकर लोगों के दिलों में गौ माता के लिए प्रेम और सेवा का भाव जागृत करें जो नियम के खिलाफ हो उसको जुर्माना की व्यवस्था कर दी जाए तो अंकुश लगेगा. सभागार में आंचलिक ख़बरें (राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र)से प्रमोद मिश्रा , दैनिक जागरण से गोलू दुबेदी हिंदी खबर से हेम नारायण द्विवेदी सुदर्शन न्यूज़ से शुक्ला जी, इंडियन लाइव टीवी से विनोद पांडेय प्राइम टीवी न्यूज़ से मोनू दुबेदी पत्रकार गण कवरेज करते रहे और मौजूद रहे।
चित्रकूट-गौवंश संरक्षण, संवर्धन व सुरक्षा पर चित्रकूट जिले के मऊ तहसील सभागार में हुई मीटिंग-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

Leave a Comment Leave a Comment