चित्रकूट पुलिस ने गांधी-शास्त्री जयंती पर किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम

Aanchalik Khabre
2 Min Read
चित्रकूट पुलिस ने गांधी-शास्त्री

महापुरुषों को किया नमन, पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

चित्रकूट / पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन किया। राष्ट्रगान गाया गया और बापू का प्रिय गीत रामधुन प्रस्तुत किया गया।

अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने गांधीजी और शास्त्रीजी के जीवन संघर्ष, त्याग, सत्य, अहिंसा और अनुशासन को याद करते हुए पुलिसकर्मियों से उनके आदर्शों पर चलने की अपील की। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरणा लेने और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कमाण्डर चंद्रेश कुमार यादव व पायलट विनय कुमार मिश्रा (पीआरवी 4430) को आत्महत्या का प्रयास कर रहे नागरिकों की जान बचाने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही पुलिस विभाग के चतुर्थ श्रेणी सफाईकर्मियों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत कम्बल व मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन्स अरविन्द वर्मा, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अजेय कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक रामशीष यादव, प्रभारी आरटीसी प्रदीप कुमार सहित अनेक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह ने पुलिस कार्यालय में अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ श्रद्धांजलि दी। सभी सर्किल मुख्यालयों पर क्षेत्राधिकारीगण, तथा थानों व चौकियों पर प्रभारी निरीक्षक,थाना व चौकी प्रभारी द्वारा भी दोनों महापुरुषों को माल्यार्पण कर नमन किया गया।

Also Read This-शाजापुर में कलेक्टर ऋजु ने बाफना द्वारा राष्ट्रीय खेल के प्रतियोगिता में पदक सभी विजेताओं का सम्मान किया

Share This Article
Leave a Comment