झुंझुनू-चोपदार परिवार को मिला “बेस्ट बिजनेस लीडरशिप अवार्ड-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 24 at 2.08.02 PM

 

●मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया सम्मानित
झुंझुनू।सोमवार को जयपुर स्थित होटल मेरियट में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ. सलाउद्दीन चोपदार के सुपुत्र एवं RAPL समूह के सीईओ एवं फ़िल्म स्टार सलीम दीवान को “बेस्ट बिजनेस लीडरशिप अवार्ड” से सम्मानित किया l उन्हें मोमेंटो,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सलीम दीवान से RAPL समूह के बारे में जानकारी ली एवं मुम्बई आने का न्यौता स्वीकार किया।कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश से बेस्ट बिजनेस अवार्ड के लिए 15 लोगों को चुना गया।चोपदार परिवार आयुर्वेद के क्षेत्र में पिछले 35 वर्षों से जुड़ा हुआ है जिसमें उन्होंने अपनी जन्मभूमि झुंझुनू के बाद मुंबई में अपना कॉरपोरेट ऑफिस शुरू किया।RAPL समूह द्वारा अब झुंझुनू,वापी (गुजरात) तारापुर (महाराष्ट्र),शिमला (हिमाचल प्रदेश) में आयुर्वेदिक औषधियों का निर्माण किया जा रहा है,साथ ही समूह द्वारा होटल्स के क्षेत्र में हिल स्टेशन लोनावाला में 3 स्टार,5 स्टार होटल एवं मुम्बई रिसोर्ट का संचालन कर रहा है। फिल्म उधोग के क्षेत्र में भी कई हिंदी फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है।इस अवसर राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा,परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जयपुर के महापौर विष्णु लाटा,एम. डी. चोपदार,साजिद दीवान,इमरान राइन, शिवकरण जानू,डॉ.रंजन लाम्बा,डॉ. सुनील गर्षा सहित बिजनेस जगत के सैंकड़ो गणमान्य जन मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment