लगातार हो रही मूसलाधार बारिश एक परिवार के ऊपर कहर बनकर टूटी।
बारिश की वजह से पूरी निजी मकान ढहकर देखते ही देखते मलबे में तब्दील हो गया और मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत हो गयी और एक बाल बाल बच गया।
पूरा मामला है जनपद हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र के उपरहका गांव का जहां बीती रात लगभग शाम7:30 बजे हो रही मूसलाधार बारिश से पूरा मकान ढह गया और उसके मलबे में घर मे रह रहे लोग ढब गए।
आनन फानन में मुहल्ले के लोगो ने मौके पर पहुँचकर दबे लोगों को निकाला लेकिन एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और दूसरी महिला को सामुदायिक स्वाथ्यकेन्द्र मुस्करा ले गए जहाँ उसको जिला अस्पताल के लिये रेफेर कर दिया।रास्ते मे ले जाते समय दूसरी महिला की भी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार राजू नामदेव अपनी पत्नी सीलू और उसकी बुआ दुरजी घर पर ही थे तभी अचानक पूरा मकान बारिश की वजह से ढह गया और दोनों महिलाओं की दबकर मौत हो गयी।
मृतक शीलू पत्नी राजू नामदेव उम्र लगभग 30 साल अपने पीछे 4 मासूम बच्चिओं को छोड़ गई है और एक बच्चा पेट मे था और उसकी बुआ दुरजी पत्नी धूराम उम्र लगभग 60 साल निवासी इकठौर थाना राठ जिसके 4 लड़के है।
हालांकि राजू पुत्र मूलचंद्र उम्र लगभग 33 वर्ष जिसको सुरक्षित निकाल लिया गया ।
हमीरपुर-मूसलाधार बारिश से ढहा आशियाना,दबकर 2महिलाओं की मौत-आंचलिक ख़बरें-हरिश्चंद्र राजपूत
Leave a Comment
Leave a Comment