चौकी रम्भापुर पुलिस थाना मेघनगर द्वारा दो लूट के प्रकरण मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Aanchalik Khabre
3 Min Read
logo

राजेंद्र राठौर

पहली घटना दिनांक 31.12.2022 को फरि. धन्नालाल बसेर व उसकी पत्नि का ईलाज करवाकर स्कूटी से दाहोद से रम्भापुर आ रहा था ग्राम रुपाखेडा जंगल मे अज्ञात बदमाशो ने फरियादी की स्कुटी का पीछा कर फरियादी की पत्नि के गले से सोने की चैन छिनकर भाग गये थे सूचना पर थाना मेघनगर मे अप.क्र. 02/2023 धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

दूसरी घटना दिनांक 21.02.2023 को फरियादी हेमन्त भानपुरिया धार-झाबुआ ग्रामीण बैंक रम्भापुर से 01 लाख 39 हजार रुपये बैग मे रखकर मोटरसाइकिल से अपने गाँव मदरानी जा रहा था, काजलीडुंगरी गाँव-पाट नदी के पास एक मो.सा. पर 03 बदमाश पीछा करते हुये आये और फरियादी का पैसो से भरा बैग छीनकर भाग गये , फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मेघनगर मे अप.क्र. 60/2023 धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

उक्त दोनो लूट मे पुलिस अधीक्षक ,अगम जैन व अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन मे एवं एस.डी.ओ.पी, रविन्द्रसिंह राठी अनुभाग थांदला के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मेघनगर द्वारा लूट के आरोपीयो की धरपकड हेतु टीम का गठन किया गया और मुखबीर को सक्रिय किया गया, मुखबीर द्वारा सूचना मिली है कि मुकेश वसुनिया ग्राम मंडली में घूम रहा है उ नि रमेश कोहली अपनी टीम के साथ मंडली पहुँचे और मुकेश पिता कसना वसुनिया निवासी ग्राम रामपुरा को हिरासत मे लिया गया, जिसने अपने साथियो के साथ मिलकर उक्त दोनो लूट की करना स्वीकार किया, आरोपी मुकेश वसुनिया के कब्जे से लूटे गये अपने हिस्से मे आये उक्त दोनो प्रकरणो मे 43,000/- रुपये बरामद किया गया
आरोपी मुकेश वसुनिया के विरुध्द पूर्व मे थाना थांदला मे आर्म्स एक्ट का एक प्रकरण तथा थाना वागोडिया जिला बडोदा (गुजरात) मे लूट का एक प्रकरण पंजीबध्द है।

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी मेघनगर टी.एस. डावर, चौकी प्रभारी रम्भापुर रमेश कोली , का. सउनि. लालसिंह चौधरी, का. सउनि. अरविंद गुर्जर, का.प्रआर. 423 संतोष बारेला,आर.114 अर्जुन, आर. 642 बन्टु नलवाया,आर. 285 नन्दकिशोर, आर. 187 वरसिंह का विशेष योगदान रहा है.

Share This Article
Leave a Comment