बेवजह घूमने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही और मुकदमा-आंचलिक ख़बरें-विनीत दुबे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
court

जिले में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद से प्रशासन अलर्ट हो गया है | मंगलवार से प्रशासनिक अफसर पुलिस के साथ लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर निकलेंगे | लॉक डाउन के समय ज्यादातर लोग घरों में ही है ,लेकिन कुछ लोग मन बहलाव के लिए अभी भी घरों से बाहर बेवजह घूमते दिख रहे हैं ,जिसके कारण सड़कों पर वाहनों की तादाद बढ़ती जा रही है और कोरोना वायरस के फैलने का डर भी | सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और शाम 5 बजे से 7 बजे तक सड़कों पर चहल-पहल दिखती है ,जिसको लेकर प्रशासन गंभीर है | मंगलवार से एसडीएम सदर के साथ ही सभी एसीएम संबंधित सीओ व इंस्पेक्टरों के साथ प्रमुख चौराहों पर रहेंगे | ‘आवश्यक कार्य के बिना निकलने वालों के वाहन तो सील किए ही जाएंगे ,साथ ही उन पर मुकदमा भी दर्ज होगा’- डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने स्वयं लोगों को इस बात से अवगत कराया| इसके साथ ही उन सभी इलाकों को सीज कर दिया गया है ,जहां क्वॉरंटाइन सेंटर बनाए गए हैं तथा जहां से कोरोना पॉजिटिव केस मिले और साथ ही शाहगंज स्थित उस अब्दुल्लाह मस्जिद को भी पूरी तरह सीज़ करके उस इलाके में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है ,जहां तब्लीगी जमात के लोग छिपकर रह रहे थे | साथ ही आसपास की गलियों में भी बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन रोका गया है |

Share This Article
Leave a Comment