उतर प्रदेश केचित्रकूट जिले के मऊ कोतवाली में पकड़े गए मध्य प्रदेश के मा व बेटे टप्पेबाजी करते हुए पकड़े गए::;::: चित्रकूट के मऊ कोतवाली में पुलिस कप्तान चित्रकूट के अनुसार चोरी , लूट, आदि अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के तहत मऊ कोतवाल श्री अरूण पाठक के दिशा निर्देश से मऊ के इलाहाबाद वैंक में मवई कला से सुमित्रा देवी पत्नी चुनबाद आए और दोनों ने २० हजार रूपए निकालकर बाहर आए तब सुमित्रा देवी को एक मोटी महिला एक लड़का दिखा पहले तो लड़के ने सुमित्रा के पति को बैंक के अंदर बुलाने के लिए कहा वह अंदर गया तब पुनः सतिर लड़के ने सुमित्रा को गुमराह करने के लिए उसके हाथ में छूकर कहा देखो उधर ऐसा हो गया सुमित्रा अपना बच्चा गोदी में लिए देखा तब उसी लड़के ने सुमित्रा के हाथ से छीन कर मऊ कोतवाली की तरह भागा आस पास के लोगों ने यह देख कर सोर करके पुलिस को फोन करते हुए पीड़ित का पति पीछा करने लगा तब कोतवाली में तैनात एसएसआई श्री विवेक प्रताप सिंह ने तुरंत कोतवाली से निकले तबतक टप्पेबाज लड़का थाने के आगे निकाल चुका था तब एसएसआई के फोन करने पर एसआई राधा कृष्ण त्रिपाठी ने का० अंकित तिवारी, अनूप वर्मा ,असीस सिंग को लेकर बाजार रोड की तरह से आनंदी माता मंदिर की तरफ गए उधर से एसएसआई विवेक प्रताप सिंह चोर का पीछा करते हुए करवी रोड से ब्लॉक की तरफ होते हुए चोर का पीछा करते हुए इससे विवेक प्रताप सिंह और एसआई राधा कृष्ण तिवारी तथा उनकी टीम के पुलिस ने मंदिर के पीछे से भाग ही रहा था कि उसे जाकर के पकड़ लिया बैंक के पास से उसकी मां भी संदिग्ध अवस्था में बरामद हो गई अभियुक्त शुभम उर्फ राजेश पुत्र कुंदन उर्फ राजू को और उसकी मा स्यमतारा पत्नी कुंदन उर्फ राजू को पकड़कर कोतवाली लाए गए और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण पाठक के अनुसार सुभम के पास से १९हजार रूपए के नोट और १ हजार के सिक्के व दो पासबुक बरामत करके दोनों अभियुक्त को धारा 129/19,356/411 ipc के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट पेसी के लिए भेज दिया। कोतवाल मऊ श्री अरूण पाठक ने कहा कि इस टप्पेबाजी के मामले में अभी औरो को गिरफ्तार करके बडा पर्दाफाश करेंगे और पीड़िता का पैसा जल्द से दे दिया जाएगा।
चित्रकूट-महिला के साथ टप्पेबाजी करने वाले माँ-बेटे गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा
