Shri Ram मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत वितरित कर दिया निमंत्रण

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
29 scaled e1704446825809

Shri Ram Temple में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में निमंत्रण देने के लिए अयोध्या धाम से आए पूजीत अक्षत व आमंत्रण पत्र के वितरण का कार्य जारी

झुंझुनू। Shri Ram Temple में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में निमंत्रण देने के लिए अयोध्या धाम से आए पूजीत अक्षत व आमंत्रण पत्र के वितरण का कार्य जारी है। बिसाऊ खंड के चुडै़ला उपखंड के गांव हंसासर, हंसासरी, चारणवासी, दौलतपुरा, चुड़ैला, चुड़ैला का बास में कार्यकर्ता घर-घर जाकर अक्षत वितरित कर रहे हैं।

aanchalikkhabre.com Shri Ram

मंडल संयोजक सुभाष ने बताया कि प्रत्येक गांव को बस्ती और फिर गली में बाटा गया है इसके साथ ही एक 11 सदस्य टीम बनाई गई है। ग्राम स्तर पर जो कि प्रत्येक गांव की सभी मोहल्ला और गलियों में घर-घर जाकर लोगों को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण देंगे इसकी निगरानी की जिम्मेदारी ग्राम समिति की रहेगी।

यह संपर्क अभियान 15 जनवरी तक दो चरणों में चलेगा। पहले चरण में सभी गांव की सभी बस्तियों में संपर्क का लक्ष्य निर्धारित किया गया है दूसरे चरण में नई विकसित बस्तियों में संपर्क की योजना बनाई जाएगी।

इस उपलक्ष पर डॉ राजेश बाबल ने सभी समितियों के संयोजकों से कहा कि प्रत्येक घर में 22 जनवरी को पांच या 11 दीपक जलाकर भगवान Shri Ram का जप करना चाहिए और भगवान Shri Ram को व्यक्तित्व को अपने अंदर ढालना चाहिए। इस मौके पर दौलतपुरा से अंकित और रमन, चुड़ैला से बलबीर सिंह, हंसासरी से सुनील स्वामी और मुकेश, हंसासर से मामचंद कुमावत, धर्मवीर बाबल सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

संजय सोनी, झुंझुनू

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Drivers के लिए लाए कानून को वापस लेने की मांग

 

Share This Article
Leave a comment