चित्रकूट के मऊ ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सभागार में संपन्न हुई खुशहाल पार्टी__चित्रकूट के मऊ ब्लाक के सभागार में शाम 4:00 बजे मऊ कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक श्री बैद्यनाथ सिंह ने अपने बेटे श्री कुलदीप सिंह के प्रथम प्रयास में ही पी सी एस जे परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली श्री सिंह का निजी निवास ग्राम थाना खेमपुर तहसील घाटमपुर जिला कानपुर से है कुलदीप सिंह की मां श्रीमती मीरा यादव भी पार्टी में शामिल हुई तथा अपने बच्चे की उपलब्धि बताई पार्टी में सबका अभिवादन किया और रिपोर्टर को बताया कि मेरा छोटा बेटा विश्व दीप सिंह यादव दिल्ली में एम बीबी यस की ट्रेनिंगr bमेडिकल कॉलेज नई दिल्ली में पढ़ रहा है पार्टी में निम्न आगंतुकों ने शिरकत की मऊ के उप जिलाधिकारी श्री रमेश यादव मऊ मानिकपुर के सीईओ श्री इश्तियाक अहमद तथा मऊ कोतवाली के कोतवाल श्री अरुण पाठक ने एसआई बैद्यनाथ को मिठाई खिलाकर के प्रोत्साहित किया वकील संघ मऊ के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल चंद्र त्रिपाठी व्यापार मंडल के श्री शारदा अग्रहरि आदि व्यापारियों ने खुशी जताई मऊ कोतवाली के एसआई श्री केसरी यादव श्री गुलाब चंद्र मौर्य श्री राधे श्याम सिंह श्री अजय मिश्रा व आरबी सिंह आदि के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा खुशहाल पार्टी में ब्लॉक के वीडियो श्री राकेश शुक्ला तथा समाजसेवी तथा पत्रकारों ने पत्रकारों ने भाग लेकर यसाई बैद्यनाथ व उनकी पत्नी मीरा यादव को प्रोत्साहित किया।
चित्रकूट-क्षेत्र पंचायत सभागार में संपन्न हुई खुशहाल पार्टी-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा
