झुंझुनू के 3 Scouts का श्रीलंका में आयोजित होने वाली जंबूरी के लिए किया गया चयन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
3 Scouts का जंबूरी के लिए किया गया चयन
3 Scouts का जंबूरी के लिए किया गया चयन

भारत स्काउट गाइड द्वारा चयनित तीनों Scouts नवलगढ़ के रहने वाले हैं

झुंझुनू। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा झुंझुनू जिले के 02 Scouts एवं एक रोवर Scouts का श्रीलंका में दिनांक 20 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाली जंबूरी के लिए चयन किया गया है। सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ओपन स्काउट ट्रूप झुंझुनू के मोहित वर्मा पुत्र संजीव कुमार, यश वर्मा पुत्र एडवोकेट जगदीश प्रसाद वर्मा और रोवर स्काउट अभिषेक सैनी पुत्र सुरेंद्र सैनी, मरुधर ओपन रोवर क्रू झुंझुनू द्वारा सहभागिता की जाएगी।

3 Scouts मोहित वर्मा, यश वर्मा और अभिषेक सैनी का जंबूरी के लिए किया गया चयन
3 Scouts मोहित वर्मा, यश वर्मा और अभिषेक सैनी का जंबूरी के लिए किया गया चयन

सीओ कालावत ने बताया कि तीनों Scouts नवलगढ़ के रहने वाले हैं, तथा झुंझुनू स्काउट गाइड से जुडे हुए हैं। इन Scouts द्वारा राजस्थान प्रदेश एवं भारत देश की रंग बिरंगी संस्कृति का बेहतरीन प्रदर्शन किया जाएगा।

इसके लिए पाली जिले में दो दिवसीय जंबूरी पूर्व तैयारी शिविर का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें सभी को राजस्थानी संस्कृति का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु कैंप क्राफ्ट, फूड प्लाजा, स्किल ओ रामा, राजस्थानी लोक नृत्य प्रदर्शनी, झांकी प्रदर्शन आदि की पूर्व तैयारी करवाई गई।

CO स्काउट महेश कालावत ने तीनों स्काउट्स का जिला मुख्यालय झुंझुनू माला पहनाकर अग्रिम शुभकामनाएं दी

सीओ स्काउट महेश कालावत ने तीनों स्काउट्स का जिला मुख्यालय झुंझुनू माला पहनाकर अग्रिम शुभकामनाएं दी। साथ ही उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। जिले की विशिष्ट उपलब्धि पर जिला मुख्य आयुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुइया सिंह, स्काउट गाइड जिला अध्यक्ष गंगाधर सिंह सुंडा प्रभारी कमिश्नर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवलगढ़ अशोक शर्मा आदि।

इसके साथ ही  सीओ गाइड सुभीता महला, जिला प्रशिक्षण आयुक्त बाबूलाल गुर्जर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त एडल्ट रिसोर्स प्रह्लाद राय जांगिड़, ओमप्रकाश वर्मा, रामावतार सबलानिया, सचिव दशरथ सिंह, सहायक सचिव शिव प्रसाद वर्मा, पूर्व सचिव अर्जुन सिंह, डॉ संजय सैनी ने स्काउट्स को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी, रेलवे वाणिज्यक अधिकारी एवं रेलवे स्काउट ओम प्रकाश आर्य तथा एडवोकेट जगदीश कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

संजय सोनी, झुंझुनू

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – DM के निर्देशानुसार SDM ने विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment