मौनी अमावस्या पर Free Homeopathic Camp चित्रकूट में हुआ आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Free Homeopathic Camp का चित्रकूट में हुआ आयोजित
Free Homeopathic Camp का चित्रकूट में हुआ आयोजित

शिविर मे आये हुए तीर्थ यात्रियों को निःशुल्क परामर्श, Homeopathic औषधि व कोविड किट का वितरण किया गया

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश सरकार आयुष विभाग, निदेशक होम्योपैथी उ.प्र, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद चित्रकूट एवं मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर चित्रकूट के निर्देशानुसार – मौनी अमावस्या पर्व के अवसर पर आज दिनांक 09 फरवरी 2024 को पुरानी कोतवाली कर्वी के सामने निःशुल्क Homeopathic चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

IMG 20240209 WA0076 e1707560673911

आयुष विभाग अपने इस कार्यक्रम के द्वार आयोजित शिविर मे चित्रकूट आये हुए तीर्थ यात्रियों को निःशुल्क परामर्श, Homeopathic औषधि व कोविड किट का वितरण किया गया। इसके प्रयोग से होने वाले लाभ व दुष्प्रभाव रहित की जानकारी दी गयी। शिविर में सर्दी-जुकाम, गठिया, कमर दर्द, एसिडिटी, चर्मरोग आदि बीमारियों से पीड़ित कुल 365 रोगी ने लाभ प्राप्त किया।

डा राजेश कुमार, डा प्रभू सिंह वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, बद्री प्रसाद, अजय सिंह फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारी ने सेवा कार्य किया। चित्रकूट दानियों व धनियों की नगरी है जहां पर धर्म की आस्था पर बहुत से लोग अपना सब कुछ भगवान श्री राम व भगवान कामतानाथ की आस्था में अर्पित कर देते हैं। सीतापुर चौकी प्रभारी ने भी श्रद्धालुओं को फल वितरित करवाया। डा दिलीप सिंह जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी चित्रकूट स्वयं श्रद्धालुओं का इलाज किया और सलाह दी।

 

 प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikhabre

Tiwtter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Bundelkhand Gaurav Festival का सी.आई.सी. कॉलेज ग्राउंड में होगा भव्य आयोजन

 

Share This Article
Leave a comment