CM Nitish Kumar से अवलेश कुमार सिंह ने शनिवार को उनके आवास दिल्ली मिले और यूपी के संगठन पर विशेष चर्चा हुईं है
नई दिल्ली Nitish Kumar के पार्टी जदयू से बलिया के अवलेश कुमार सिंह चुनाव लड़ना चाहते है। और इंडिया गठबंधन का पूरा समर्थन भी चाहते है। इसको लेकर जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवलेश सिंह तीन दिनों तक दिल्ली मे जमे रहे और शनिवार को यूपी प्रभारी और बिहार सरकार मे मंत्री श्रवण कुमार के साथ सीएम Nitish Kumar से भेंट की है और उनके सामने चुनाव लड़ने की भी चर्चा की है।
अवलेश बलिया लोकसभा सीट से अवलेश कुमार सिंह चुनाव लड़ना चाहते है। और टिकट को लेकर बिहार के सीएम Nitish Kumar से शनिवार को उनके आवास दिल्ली मिले और करीब 35 मिनट तक यूपी के संगठन पर विशेष चर्चा हुईं है।
उधर मीटिंग के बाद आवास से बाहर निकलें मिडिया को अवलेश कुमार सिंह ने बताया कि संगठन को मजबूत और सदस्य्ता अभियान को लेकर भी वार्ता हुई है। उसके साथी चुनाव लड़ने की भी चर्चा हुई है और राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Delhi Government की झांकियों को 26 जनवरी की परेड में जगह नहीं दी जा रही:सौरभ भारद्वाज