Delhi Transport Corporation के रिटायर्ड कर्मचारियों को मिलीं बकाया पेंशन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
Delhi Transport Corporation के रिटायर्ड कर्मचारियों की अब तक की बकाया सारी पेंशन जारी
Delhi Transport Corporation के रिटायर्ड कर्मचारियों की अब तक की बकाया सारी पेंशन जारी

CM  केजरीवाल ने Delhi Transport Corporation के रिटायर्ड कर्मचारियों की अब तक की बकाया सारी पेंशन जारी कर दी है

Delhi Transport Corporation के रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। केजरीवाल सरकार ने इन कर्मचारियों की अब तक की बकाया सारी पेंशन जारी कर दी है। यह खुशखबरी साझा करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पेंशन जारी करने में देरी हुई है। इसके लिए मैं माफी चाहता हूं। मैं आपका बच्चा हूं और मुझे पूरा यकीन है कि आप मुझे माफ कर देंगे।

Delhi Transport Corporation के रिटायर्ड कर्मचारियों की अब तक की बकाया सारी पेंशन जारी
Delhi Transport Corporation के रिटायर्ड कर्मचारियों की अब तक की बकाया सारी पेंशन जारी

उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि केंद्र सरकार कदम-कदम पर हमारे हर काम में अड़चन अड़ा रही है। मैं हाथ-पैर जोड़कर किसी भी तरह दिल्लीवालों के सारे काम करवा रहा हूं। अभी हमारे पास पूरी पावर नहीं है। इसलिए पेंशन मिलने एक-दो महीना देर सकती हो सकती है, लेकिन आप मुझ पर भरोसा रखना। मैं आपकी पेंशन रूकने नहीं दूंगा।

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने एक बयान जारी कर डीटीसी से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को खुशखबरी दीं उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि Delhi Transport Corporation से रिटायर्ड कर्मचारी मुझसे नाराज हैं। नाराज तो अपनों से ही हुआ जाता है और आपकी नाराजगी जायज है। पिछले एक-डेढ़ साल से डीटीसी से रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन मिलने काफी तकलीफ हो रही है।

2015 में मेरी सरकार बनी थी। उससे पहले Delhi Transport Corporation के रिटायर्ड कर्मचारियों को बहुत मुश्किल से पेंशन मिला करती थी। हमारे से पहले वाली सरकारों ने कहा था कि पेंशन चाहिए तो Delhi Transport Corporation अपना फंड बनाए। डीटीसी कहां से अपना फंड बनाएगी, उसके पास पैसे ही नहीं थे।

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार संभालने के बाद हमने दिल्ली सरकार के बजट से डीटीसी के रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन देनी चालू की। उसके बाद से हर महीने पेंशन मिल रही थी। कभी पेंशन मिलने में कर्मचारियों को दिक्कत नहीं आई। रिटायर्ड कर्मचारियों को पिछले साल-डेढ साल से पेंशन मिलने में दिक्कत आ रही है।

CM केजरीवाल ने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारियों को पिछले डेढ साल से पेंशन मिलने में दिक्कतों के लिए क्षमा चाहता हूं

इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। सभी लोग जानते हैं कि किस प्रकार से केंद्र सरकार कदम-कदम पर हमारे हर काम में अड़चन अड़ा रही है। हम जो भी काम करना चाहते हैं, उसमें केंद्र सरकार अड़चन अड़ा रही है। मैं उनके पैर पकड़ कर, उनके हाथ जोड़कर जैसे हो पा रहा है, मैं दिल्लीवालों के सारे काम करवा रहा हूं। क्योंकि दिल्ली की जनता का मेरे उपर बहुत एहसान है।

Delhi Transport Corporation के रिटायर्ड कर्मचारियों की अब तक की बकाया सारी पेंशन जारी

CM श्री अरविंद केजरीवाल ने यह बताते हुए खुशी किया कि Delhi Transport Corporation के रिटायर्ड कर्मचारियों की जितनी भी बकाया पेंशन थी, वो सारी पेंशन आपके खाते में भेज दी गई है। रिटायर्ड कर्मचारियों के जितने भी गिले शिकवे हैं, उसके लिए मैं अपने आपको जिम्मेदार मानता हूं। मैं सारी चीजों को ठीक करूंगा। मैं अभी एक गांव में गया था, उस दौरान डीटीसी से रिटायर्ड एक बुजुर्ग मेरे पास आए थे, तब मैंने उनसे वादा किया था कि अगर आप मुझे अपना बेटा मानते हैं, तो आपको मुझसे नाराज होने का पूरा अधिकार है। आप सबकी पेंशन जरूर दिलाकर रहूंगा। इसके लिए जो करना पड़े।

सीएम ने कहा कि मैंने कहा था कि पेंशन के लिए बजट की कमी थी। हमने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर पेंशन के लिए बजट दिया। अब हमने सारी पेंशन जारी कर दिया। आगे भी कोई दिक्कत है तो मैं हूं। आप सभी मुझ पर भरोसा रखना। जब तक केजरीवाल है, आपकी पेंशन रूकने नहीं देगा।

अभी भी महीना-दो महीना देर हो सकती है, क्योंकि अभी पावर हमारे पास नहीं आई है। सुप्रीम कोर्ट ने भी ऑर्डर पास कर हमें सरकार चलाने के लिए जो पावर दी थी, वो पावर भी इन लोगों ने छीन ली है। अभी केंद्र सरकार ने दिल्ली में पूरी गुंडागर्दी मचा रखी है। हम लगे हुए हैं और आपके सारे काम करा कर रहेंगे।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – CM Kejriwal ने आधुनिक सुविधाओं से लैस नये स्कूल भवन की रखी नींव

Share This Article
Leave a comment