Crops को बचाने में रात भर जाग रहे किसान, सूनी पड़ी सरकार की गौशालाएं

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Crops को बचाने में रात भर जाग रहे किसान
Crops को बचाने में रात भर जाग रहे किसान

मलिहाबाद क्षेत्र में गोवंश गौशाला के बजाय किसानों के खेतों में Crops को नष्ट कर रहे हैं

मलिहाबाद। विकासखंड क्षेत्र के जालामऊ ,साहिजना में गौशाला का निर्माण कराया गया है। जिसका संचालन भी कागजों में होता दिख रहा है। जिम्मेदार भी इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं और गौशालाएं सूनी पड़ी हुई हैं। गौवंश सड़क से लेकर खेतों में दिख रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐरा प्रथा को समाप्त करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में गौशाला का निर्माण कराया है, लेकिन मलिहाबाद विकासखंड क्षेत्र में गोवंश गौशाला के बजाय किसानों के खेतों में Crops को नष्ट कर रहे हैं। यह समस्या सालभर से बनी हुई है। लेकिन इसका निदान संभव नहीं दिख रहा है।

रात होते ही किसानों की मेहनत पर पानी फेरते हुए Crops को चट कर रहे गोवंश
रात होते ही किसानों की मेहनत पर पानी फेरते हुए Crops को चट कर रहे गोवंश

गौशाला निर्माण के नाम पर लाखों रुपए का खर्च भी अब बेकार साबित हो रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस गंभीर समस्या का समाधान कैसे होगा? ग्रामीण क्षेत्रों में आलम कुछ ऐसा हो गया है कि अब किसान रतजगा करने को मजबूर हैं। दिन में भले ही गौवंश सड़कों एवं बंजर क्षेत्र में रहते हैं, लेकिन शाम होते ही गोवंश धीरे-धीरे खेतों में प्रवेश करते हैं और फिर पूरी रात किसानों की मेहनत पर पानी फेरते हुए उनकी Crops को चट कर जाते हैं।

ऐसे में काफी संख्या में किसान अपने खून पसीने की कमाई को बचाने के लिए खेतों में रात भर जागते रहते हैं, जिम्मेदार भी इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं और गौशालाएं सूनी पड़ी हुई हैं। गौवंश सड़क से लेकर खेतों में दिख रहे हैं। गौशालाओ में ग्राम पंचायत को चारा भूसा खरीदी एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए बजट दिया जा रहा है। स्व सहायता समूह को भी शामिल किया गया। लेकिन यहाँ काम के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. गौशाला सूनी पड़ी हुई है। मवेशी सड़कों पर बैठे होते हैं। अक्सर दुर्घटनाओं में वाहन चालकों और मवेशियों की जान को खतरा बना रहता है।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Shakti Vandan Camp में शासकीय योजनाओं का लाभ लेने उमड़ी महिलाओं की भीड़

Watch Video

Share This Article
Leave a comment