कड़ाके की Cold and Dense Fog का सामना अंचल में लोगों को करना पड़ा
भितरवार। बुधवार को दिनभर मिली कड़ाके की Cold and Dense Fog की राहत के बाद गुरुवार को एक बार फिर कड़ाके की Cold and Dense Fog का सामना अंचल में लोगों को करना पड़ा। दोपहर तकरीबन 1:00 बजे जब हल्की-फुल्की कोहरे की धुंध छटी तब लोगों को लगा कि कुछ राहत मिलेगी लेकिन कड़ाके की सर्दी से लोगों को कोई राहत नहीं मिली।
दोपहर तकरीबन 2:00 के बाद कुछ देर के लिए धूप निकली तो हल्की-फुल्की कोहरे धुंध के बीच सर्दी से बचने के लिए धूप का सहारा लिया। सुबह से ही कोहरे का असर अंचल में दिखाई दिया जिसके कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त बना रहा और कड़ाके की सर्दी पूरा अंचल कांपता हुआ नजर आया। इस दौरान सड़कों और बाजारों में दोपहर तक सन्नाटा पसरा रहा और स्कूली बच्चे ठिठुरते हुए स्कूलों में पहुंचे।
गुरुवार की अल सुबह जब लोग सोकर जागे तो उन्हें सीजन के सबसे घने कोहरे का सामना करना पड़ा इस दौरान सुबह 7:00 बजे जहां कोहरे की अदृश्यता 10 मीटर से भी कम नजर आ रही थी तो जो बढ़कर सुबह 10:00 बजे और भी ज्यादा दिखाई दी इसके चलते सड़कों पर चलने वाली यात्री वाहन से लेकर अन्य वाहन हैडलाइटों के सहारे सड़कों पर रेंगते नजर आए, तो वहीं सड़क पूरी तरह से सुनसान नजर आई।
दूर-दूर तक सड़कों से लेकर पूरे बाजार में सुबह 11:00 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा जिसके कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त दिखाई दिया जो लोग काम धंधे वाले थे वह भी अपने काम धंधे पर नहीं जा सके तो वही नगर का बाजार जहां सुबह 8:00 बजे खुल जाता था जो दोपहर 12:00 के लगभग ही व्यवस्थित तरीके से खुल सका।
वह भी समय पर नहीं पहुंचे और जो कर्मचारी पहुंचे भी वह या तो अलाव जलाकर सर्दी से बचने में लगे रहे तो कोई चाय की और नाश्ते की गुमटी पर कचौड़ी, पकौड़ी, मंगोडा का सर्दी के बीच चाय की चुस्की के साथ लुत्फ उठाने में लगे रहे। जिसके चलते सरकारी दफ्तर में भी दिनभर सन्नाटा पसरा रहा।
कड़ाके की Cold and Dense Fog के बीच छोटे-छोटे मासूम बच्चों ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ा
इस दौरान सबसे बड़ी समस्या छोटे-छोटे मासूम बच्चों को उठाना पड़ी उन्हें कड़ाके की Cold and Dense Fog के बीच ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ा तो कई बच्चे स्कूल भी नहीं गए जिसके कारण स्कूलों में भी अधिकतर सन्नाटा पसरा रहा। वही सरकारी कार्यालय में भी कड़ाके की सर्दी का असर देखने को मिला जो अधिकारी कर्मचारी सुबह 10:30 बजे कार्यालय में पहुंचते थे।
दोपहर 1:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक कुछ राहत कोहरे और सर्दी से लोगों को उसे समय मिला जब हल्की-फुल्की धूप निकली तो लोगों ने सर्दी से बचने के लिए धूप का लुफ्त उठाया लेकिन सांझ ढलने से पहले ही फिर कोहरे का असर अंचल में दिखाई देने लगा है। जिसके चलते नगर के कई दुकानदारों ने जैसे ही दिन में राहत मिली वैसे ही अपनी दुकानों के बाहर अलाव जलाने के लिए लकड़ी इत्यादि का इंतजाम करना शुरू कर दिया है।
वही दिन भर कड़ाके की Cold and Dense Fog से जहां सड़क सुनसान थी तो बाजार में भी सन्नाटा पसरा हुआ था तो घरों में भी कड़ाके की सर्दी का असर दिखाई दिया अधिकतर लोग रूम हीटर और रजाई के सहारे ही घरों में चटपटे व्यंजनों का जय का लेते हुए सर्दी से मुकाबला करते हुए नजर आए।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Yojna के माध्यम से लाभार्थियों के जीवन में आया बदलाव और बढ़ा साहस – सांसद शेजबलकर