कलेक्टर ने छात्रावास में सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 5

राजेंद्र राठौर

झाबुआ मिशन महिमा अंर्तगत जिला कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने,15 फरवरी 2023 को झाबुआ विकासखंड के जनजातीय महाविद्यालय कन्या छात्रावास रातितलाई क्षेत्र झाबुआ में, जनजातीय कर्मचारी पुत्रियों का छात्रावास एवम, जनजातीय नवीन महाविद्यालय कन्या छात्रावास में, स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, आजीविका मिशन जिला परियोजना प्रबंधक देवेन्द्र श्रीवास्तव, युवा सलाहकार सुश्री मीनाक्षी, प्राचार्य श्रीमती सीमा त्रिवेदी एवम छात्रावास अधीक्षिका उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती सिंह द्वारा महावारी के विषय पर हॉस्टल की छात्राओं से बातचीत की गई, जिसमें उन्होंने महावारी प्रबंधन के संबंध में समझाइश दी, एवम छात्राओं से उनके महावारी से जुड़े अनुभवों के बारे में रूबरू चर्चा की, साथ ही श्रीमती सिंह द्वारा बालिकाओं के स्वास्थ्य संबंधित चर्चा की गई, बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेहतर खान पान आयरन वाली खाद्य पोषण की चीजों पर जोर दिया गया। मासिक धर्म में अनियमितता से होने वाले दुष्प्रभावों से भी बालिकाओं को अवगत कराया गया। कलेक्टर श्रीमती सिंह द्वारा समस्त छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन वितरण किया गया। आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं, सैनिटरी नैपकिन का निर्माण विगत 1 वर्ष से पहले से कर रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में उन्नति होती देखने को मिली। साथ ही सैनिटरी नैपकिन की इकाई लगाकर, एवम अच्छे रूप से चलाकर, उन्होंने अपने नाम कई पुरुस्कार भी किए। आज झाबुआ जिले के खवासा गांव के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी इन महिलाओं का उत्पाद रतलाम तक भेजा जा रहा है।
इन सभी के साथ कलेक्टर श्रीमती सिंह द्वारा, सिकल सेल के मुद्दे पर भी समझाइश दी गई।

Share This Article
Leave a Comment