राजेंद्र राठौर
झाबुआ , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा शरीफ मकरानी पिता राशीद खान निवासी कालीदेवी तहसील रामा जिला झाबुआ को आर्थि सहायता प्रदान की गई। रशीफ मकरानी के पिता राशीद खान का एक्सीडेंट होने से ईलाज हेतु 3 लाख का खर्च बताया गया था। शरीफ मकरानी ने बताया कि उसका आयुष्मान कार्ड नहीं है तथा पिता की हालत खराब होने से समय पर उपचार अनिवार्य है इसलिए शरीफ मकरानी ने कलेक्टर श्रीमती सिंह से आर्थिक सहायता के संबंद्ध में आवेदन प्रस्तुत किया कलेक्टर श्रीमती सिंह ने रेडक्रस के माध्यम से आर्थिक सहायता में राशि 15 हजार प्रदान की।
कलेक्टर ने 15 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की
Leave a Comment
Leave a Comment