झाबुआ मध्य प्रदेश में प्रेम –प्रसंग के चलते पत्नि के प्रेमी का किया मर्डर, तीनों आरोपी गिरफ्तार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 13 at 42312 PM

राजेंद्र राठौर
घटना का विवरण :- दिनांक 11.06.2023 को रात 11.15 बजे आवास कालोनी मेघनगर में आरोपी राजु मैड़ा व सहयोगी सुमित्रा मैड़ा तथा पुष्पा गणावा द्वारा रितेश डामोर निवासी सजेली मालजी सात की चाकु से वार कर, हत्या की गई थी। सूचना मिलने पर तत्काल मुख्य आरोपी राजु मैड़ा को जीवन ज्योति अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया था। इसके बाद घटना की सूचना प्रार्थी आशीष भाभर द्वारा करने पर अपराध क्रमांक 297/2023 धारा 302,34 भादवि का पंजीबंध कर विवेचना की गई । विवेचना में हत्या संबंधित भौतिक एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्य संकलित किये गये, एवं फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ,अति.पुलिस अधीक्षक झाबुआ एवं एस.डी.ओ.पी.थान्दला के निर्देशन में गठित थाने की टीम द्वारा सुमित्रा मैड़ा एवं पुष्पा गणावा को भी हिरासत में लिया जाकर तीनों से घटना के संबंध में पुछताछ की गयी जो जुर्म करना स्वीकार किया गया। तीनों ही आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया और घटना में उपयोग किया हुआ चाकु एवं मृतक रितेश के शैक्षणिक दस्तावेज जो कि आरोपीया सुमित्रा मैड़ा के पास थे जप्त किये गये। तीनों आरोपीयों को कोर्ट पेश किया जा रहा है।
मृतक रितेश तथा आरोपी सुमित्रा मैड़ा का प्रेम- प्रसंग होने से आरोपी राजु मैड़ा जो
कि आरोपीया सुमित्रा मैड़ा का पति है ,को नागावार गुजर रही थी जिससे व्यथित होकर अपनी पत्नी
सुमित्रा एवं उसकी साथी पुष्पा गणावा के साथ मिलकर रितेश की हत्या कर दी।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
01. राजु पिता टिटिया जाति मैड़ा उम्र 40 साल निवासी आवास कालोनी मेघनगर
02. सुमित्रा पति राजु जाति मैड़ा उम्र 38 साल निवासी आवास कालोनी मेघनगर
03. पुष्पा पति निर्मल उर्फ राजु जाति गणावा उम्र 42 साल निवासी आवास कालोनी मेघनगर

पुलिस टीम –

निरीक्षक टी.एस.डावर, उनि दिलीपसिंह गौर, सउनि उमेश मकवाना, सउनि ओमप्रकाश जौशी, सउनि राजेश गुर्जर, प्र.आर. 492 रायसिंह,आर. 642 बन्टु, म.आर.627 रेखा, म.आर. 73 अंजली द्वारा गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Share This Article
Leave a Comment