वैद्यनाथ प्रसाद
देवघर – उपायुक्त ने शिवलोक परिसर का किया निरीक्षण राज्य सरकार के निर्देशानुसार देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुख, सुविधा व सुरक्षा का रखा गया पूरा इंतजाम:-उपायुक्त श्री विशाल सागर
राजकीय श्रावणी मेला,2023 के अवसर पर आज दिनांक 31-07-2023 को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर द्वारा शिवलोक परिसर स्तिथ अस्थाई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस दौरान उपायुक्त संध्या आरती में शामिल हुए। साथ ही उन्होंने कहा कि शिवलोक परिसर से हम सभी की आस्था जुड़ी हुई है एवं इसी वजह से जिला प्रशासन का प्रयास है कि यहां आगन्तुक लोगों को सुखद अनुभूति की प्राप्ति हो।
इसके अलावे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग व पर्यटन विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि शिवलोक परिसर में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यहाँ आगंतुक श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगो के लिए बाबाधाम के इतिहास से संबंधित प्रदर्शनी के साथ-साथ संध्या बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि देवघर झारखंड राज्य की सांस्कृतिक राजधानी है ऐसे में इस शिवलोक परिसर में झारखंड के सांस्कृतिक स्थलों को प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया जा रहा हैं। साथ ही 108 शिवलिंग के थीम को भी शिवलोक परिसर में प्रदर्शित किया गया हैं। इसके साथ ही यहाँ के स्थानीय कलाकारों के माध्यम से श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु एक से बढ़कर एक भक्तिमय गीतों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है; ताकि श्रद्धालु एक सुखद अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।