देवघर सावन के पवित्र मास का आज चौथा सोमवारी है।सावन सोमवारी पर कामनालिंग द्वाद्वश ज्योर्तिलिंग बाबा बैद्यनाथ पर, जलाभिषेक के लिए काँवरियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।कावरियों की कतार बाबा बैधनाथ मंदिर से 12 किलो मीटर दूर कुमैठा स्टेडियम तक पहुँच गई है। श्रद्धालु सुबह 3 बजकर 50 मिनट से ही बाबा बैधनाथ पर जलाभिषेक कर रहे है।वही सुल्तानगंज से बाबाधाम आये, सभी काँवरियों को सुगमता पूर्वक जलाभिषेक के लिए, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी जुटी हुई है। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। आज चौथी सोमवारी पर दो लाख 50,000 से अधिक काँवरिया बाबा बैधनाथ पर, जलाभिषेक करेंगे।ऐसी मान्यता है कि, आज के दिन सावन की सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती है.