शासकीय महाविद्यालय परिसर ग्राउंड में मिले कंडोम व शराब के पौवे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 16

रमेश कुमार पाण्डे

शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा परिसर ग्राउंड में इस्तेमाल किए गए कंडोम के पैकेट, शराब के मिले पौंवे
जिला कटनी – जनपद ढीमरखेड़ा मुख्यालय के नजदीक शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा परिसर बाउंड्री गेट के अंदर, एमडी लाल प्लेन शराब के पौवे एवं इस्तेमाल किए हुए कंडोम के पैकेट मिलने से देखकर, आश्चर्यचकित रह गए पत्रकार। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा में पत्रकारों की टीम ने कालेज पहुंच कर कविरेज किया गया. जिसमें महाविद्यालय में शराब के पौवे एवं इस्तेमाल किए हुए कंडोम की पैकिट मिली।

विद्या के मंदिर में शराब के पौंवे एवं कंडोम मिलने से प्रभारी पर खड़े हो रहे हैं सवाल। इस संबंध में कालेज के प्रभारी प्राचार्य बृजलाल अहिरवार से जानकारी लेने पर गोलमाल करते हुए बताया गया कि, महाविद्यालय में चुनाव केंद्र बना गया था चुनाव वाले कर्मचारियों के द्वारा ही कंडोम शराब राजश्री गुटखा का इस्तेमाल किया गया होगा, एवं कचरा गंदगी फैलाई गई है। वहीं वर्तमान कि स्थिति में महाविद्यालय के अंदर क्लाश रूमों में भी राज श्री गुटखा के पाऊच गंदगी फैली हुई है. जिसमें प्रभारी प्राचार्य ने बताया की जनभागीदारी के माध्यम से महाविद्यालय की सफाई के लिए एक महीने में दस दिनों के लिए एक कर्मचारी दिया गया है, शासन ने 6 करोड़ की बिल्डिंग बनाकर दी गई है. किन्तु चौकीदार स्वीपर नहीं दिया गया है, इन्हीं कारणों से गंदगी रहती है।

Share This Article
Leave a comment