28 दिसंबर 2023 को भारतीय राष्ट्रीय Congres Party अपना 138 वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है
झुंझुनू। विदित है कि 28 दिसंबर 2023 को भारतीय राष्ट्रीय Congres Party अपना 138 वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है । जिला प्रवक्ता संतोष सैनी ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला स्तर पर प्रातः 12. 15 बजे कांग्रेस कार्यालय ए 1 रीको झुंझुनूं में जिला कांग्रेस कमेटी झुंझुनू के जिला अध्यक्ष दिनेश सुण्डा के नेतृत्व में पार्टी का झंडा फहराकर विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी ।
इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर भी प्रातः 10:00 बजे पार्टी का फहराकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा । Congres Party की स्थापना दिवस को मनाने की कार्यक्रमों में सभी अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठों, विभागों, बुद्धिजीवियों और सभी स्तरों के पदाधिकारी, एनएसयूआई, यूथ Congres Party सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे ।
उपचार राजस्थान राज्य के निजी चिकित्सालयों का सबसे बड़ा संगठन होने के नाते कल भीलवाड़ा में डा राजेंद्र मौर्य के साथ सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया के द्वारा जो दुर्व्यवहार किया गया है जिस तरह की अपमानजनक बातें चिकित्सकों के लिए बोली गई है,
उनके इस प्रकार के व्यवहार की उपचार पूरी तरह से निंदा करता है और जनप्रतिनिधियों को यह बता देना चाहता है कि चिकित्सक भी आम जनता का ही हिस्सा है आम जनता की सेवा करने के लिए ही उन्होंने इस प्रोफेशन को चुना है तो कृपया करके सिर्फ मीडिया की सुर्खियां बनने के लिए जनता में सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने के लिए चिकित्सकों के पूरे वर्ग को इस तरीके से अपमानित न करें।
चिकित्सा समुदाय हमेशा से पीड़ित मानवता की सेवा करता आ रहा है उनके इस अप्रतिम बलिदान का जवाब इस प्रकार के अमर्यादित और अपमानित करने वाले शब्दों के साथ ना दिया जाए। जनप्रतिनिधियों और चिकित्सकों के बीच में जब अच्छी तरह से संबंधित से स्थापित होगा तभी आम जनता और पीड़ित मानवता की सेवा हो पाएगी अन्यथा चिकित्सकों से टकराहट का नतीजा पिछली सरकार आरटीएच आंदोलन के दौरान देख चुकी है
इसलिए सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि इस प्रकार का दुर्व्यवहार किसी भी चिकित्सक के साथ ना करें साथ ही भीलवाड़ा के स्थानीय विधायक से यह अपेक्षा की जाती है कि वह अति शीघ्र अपना माफीनामा चिकित्सक डा राजेंद्र मौर्य और जनता के सामने पेश करें, नहीं तो मजबूरन हमें अपने विरोध को तीव्र गति प्रदान करनी होगी । धन्यवाद
डा कमल चंद सैनी
प्रदेशाध्यक्ष,उपचार
चंद्रकांत बंका, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – New Year के स्वागत में काव्य गोष्ठी आयोजित