Congress नेता ठाकुर राज नारायण सिंह पुरनी का जन्मदिन कार्यकर्ताओं के द्वारा जोश उमंग उत्साह के साथ मनाया गया
ओंकारेश्वर खंडवा जिले के वरिष्ठ Congress नेता ठाकुर राज नारायण सिंह पुरनी का 74 वर्ष का वार्षिक जन्म महोत्सव दिवस 9 फरवरी को पुरनी हाउस हवेली पर कार्यकर्ताओं के द्वारा जोश उमंग उत्साह के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता वरिष्ठ पत्रकार मुकेश शुक्ला जुगनू बिरला नरेंद्र यादव सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने आवास पर पहुंचकर बधाइयां प्रेषित की बता दें कि कांग्रेस से संभावित लोकसभा प्रत्याशी भी घोषित हो सकते हैं कांग्रेस के दबंग वरिष्ठ नेता ठाकुर राज नारायण सिंह इस अवसर पर सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे
आकाश शुक्ला, ओंकारेश्वर
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabe
इसे भी पढ़ें – ग्राम मुराल्ला में Raseo Camp का आयोजन