JJT University में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो आज से

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
JJT University कैम्पस में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच
JJT University कैम्पस में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच

JJT University में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं

झुंझुनू। जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार से ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ी आमने सामने होंगे। पुरूष वर्ग में देशभर से 96 यूनिवर्सिटी व महिला वर्ग में 89 यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए जी जान से मुकाबला करेंगे।

28

JJT University के प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि तकरीबन 800 खिलाड़ी और 200 के करीब टीम मैनेजर और कोच चैंपियनशिप के लिए अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। डॉ ढुल ने बताया कि चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि के तौर पर अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ बलजीत सिंह सेखों और अध्यक्ष के तौर पर JJT University के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला शिरकत करेंगे।

उद्घाटन समारोह में मुख्य आकर्षण के केंद्र के तौर पर मंगलवार को ही दिल्ली में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हुई युनिवर्सिटी की छात्रा तीरंदाज शीतल देवी और पहलवान अंतिम पंघाल पहुंची। वहीं प्रख्यात गायक रामकेश जीवनपुरिया, अमित ढुल और एमके मकराना अपनी प्रस्तुति देंगे।

JJT University  प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि चार मैट पर किर्योगी इवेंट और एक मैट पर पुनसे इवेंट के विभिन्न भारवर्ग के मुकाबले करवाए जाएंगे

मंगलवार को चैंपियनशिप की तैयारियों के बीच मैनेजर मीटिंग आयोजित हुई, जिसमें अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अधिकारियों ने सभी युनिवर्सिटीज के मैनेजर, प्रशिक्षकों को चैंपियनशिप के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। JJT University  प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि चार मैट पर किर्योगी इवेंट और एक मैट पर पुनसे इवेंट के विभिन्न भारवर्ग के मुकाबले करवाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि किर्योगी में पुरूष वर्ग में 54 किलोग्राम भारवर्ग, 58 किलोग्राम भारवर्ग, 63 किलोग्राम भारवर्ग, 68 किलोग्राम भारवर्ग, 74 किलोग्राम भारवर्ग, 80 किलोग्राम भारवर्ग, 87 किलोग्राम भारवर्ग व 87 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग श्रेणी में मुकाबले होंगे, जबकि महिला वर्ग में 46 किलोग्राम भारवर्ग, 49 किलोग्राम भारवर्ग, 53 किलोग्राम भारवर्ग, 57 किलोग्राम भारवर्ग, 62 किलोग्राम भारवर्ग, 67 किलोग्राम भारवर्ग, 73 किलोग्राम भारवर्ग व 73 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग श्रेणी में खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। इसी प्रकार पुनसे इवेंट में एकल, मिश्रित और युगल मुकाबले करवाए जाएंगे।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Sarita व Priyanka का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में हुआ सम्मान

Share This Article
Leave a comment