क्षेत्र के कांग्रेस विधायक के खिलाफ प्रेस वार्ता में मुखर होकर बोले भाजपा नेता पूर्व निकाय अध्यक्ष
के के शर्मा
मध्य प्रदेश, भितरवार: अब जैसे-जैसे प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे अब नेताओं के बीच बाक युद्ध होना शुरू हो गया है और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी पूरी तरह से खुलकर लगना शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को नगर के दाऊ धाम में भाजपा नेता व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सतीश मघैया द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी को और उसके नेताओं को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि एक परिवारवाद पर चलने वाली पार्टी है। इस दौरान उन्होंने विधायक पर निशाना साधते हुये कहा कि पिछले 5 वर्षों का विधायक निधि का हिसाब जनता को दे । इसके अलावा उन्होंने भितरवार विधानसभा के क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव द्वारा एक चैनल को दी गई अपनी डेबिट में भितरवार विधानसभा की प्रबल समस्या भितरवार डबरा मुख्य सड़क मार्ग को अपने प्रयासों से बनवाने की बात कही गई थी जिसको लेकर भाजपा नेता व पूर्व अध्यक्ष मघैया ने कांग्रेसी विधायक लाखन सिंह यादव को आड़े हाथों लेते हुए क्या कुछ कहा आईये सुनते है ।