कॉन्स्टेबल ने किया सराहनीय कार्य, एसपी ने किया सम्मानित

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 31 at 81835 PM
#image_title

नरेंद्र शुक्ला
पिंजरों में बंद पक्षियों को खरीदकर करवाया आजाद

हरदोई। वेतन के पैसों से पिंजरों में बंद किए गए पक्षियों को खरीद कर उन्हें खुले आसमान में आज़ाद छोड़ने व भूखे-प्यासे जानवरों के लिए चारे का बंदोबस्त करने का शौक रखने वाले कांस्टेबिल सुरेश सबलोक को एक अनोखी पहचान मिली है। एसपी राजेश द्विवेदी ने नेक कार्य करने वाले कांस्टेबिल को 10 हज़ार रुपये का नगद इनाम दिया है। डायल 112 की पीआरवी 2711 पर तैनात 2019 बैच के आरक्षी सुरेश सबलोक का मानना है कि जिन परिंदो को ईश्वर ने खुले आसमान में उड़ने के लिए बनाया तो फिर उन्हें पिंजरे में कैद क्यों किया जाता है। पक्षियों को खुला आसमान देने का जज़्बा लेकर आगे बढ़े कांस्टेबिल सुरेश अब तक हज़ारों पक्षियों को खरीद कर उन्हें आज़ाद करा चुके हैं। इतना ही नहीं गौशाला में रह रहे जानवरों के लिए हरे चारे का बंदोबस्त करना उनकी आदत बन चुकी है। बेज़ुबानों से सुरेश की इस अनोखी मोहब्बत के कायल हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने आगे बढ़ कर उनके जज़्बे को सलाम किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को सुरेश सबलोक की तरह बेज़ुबानों से हमदर्दी रखना चाहिए। इस अवसर पर एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह व एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment