राहुल कुमार
उत्तर प्रदेश, दनकौर: करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर सोमवार को जुनेदपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल सहित कई जगह वृक्षारोपण अभियान चलाया जिसमे सैकड़ों फलदार व छायादार वृक्ष लगाकर संकल्प लिया कि हम देश को सुंदर और शुद्ध वातावरणीय बनाएंगे।
इस दौरान प्रदेश महासचिव मा.दिनेश नागर व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रधान बताया कि देश में इस समय पर्यावरण की समस्या बनी हुई है जिसके लिए सभी को अधिक से अधिक पेड़ – पौधे लगाने चाहिए। इसी क्रम में आज जुनेदपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल सहित कई जगह वृक्षारोपण किया किया जिसमे अमरूद, नीम, पापड़ी, बरगद सहित सैकड़ों पौधे लगाए। इस दौरान प्रदेश महासचिव मा दिनेश नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपने घर और अपने आसपास वृक्षारोपण करना चाहिए और हमेशा ऐसे पेड़ लगाने चाहिए, जिनसे ऑक्सीजन अधिक प्राप्त हो सके और पेड़ लगाना ही नहीं उन पेड़ों का संरक्षण भी हमारा एक प्रथम दायित्व है ताकि पेड़ों की संख्या को बढ़ाया जा सके और वातावरण को शुद्ध किया जा सके।
इस दौरान प्रदेश महासचिव मा.दिनेश नागर, जिलाध्यक्ष प्रेम प्रधान, संजय भाटी, शैलेंद्र भाटी, सुशील नागर, अर्पित, गुल्लू, राहुल, प्रतीक नागर, राकेश नागर आदि लोग मौजूद रहे।