पाँचवें चरण में जनपद चित्रकूट में होने वाले लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु आवण्टित CPMF Force का चित्रकूट पुलिस द्वारा भव्य स्वागत किया गया
चित्रकूट:-आज दिनाँक 14.05.2024 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मऊ अजीत कुमार पाण्डेय,प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्याम प्रताप पटेल एवं प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर रीता सिंह द्वारा लोकसभा
चुनाव-2024 को शान्तिपूर्ण और भयमुक्त सम्पन्न कराए जाने हेतु जनपद को आवण्टित CPMF Force का पुष्प गुच्छ देकर/पुष्पमाला पहनाकर एवं जलपान कराकर भव्य स्वागत किया गया । जिसमें थाना मऊ,थाना मानिकपुर अन्तर्गत नवीन फायर
स्टेशनों में एवं थाना पहाड़ी अन्तर्गत सुषमा स्वरुप इण्टर कॉलेज में जवानों के रुकने के सम्बन्ध में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गयी।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: ChitraKoot News: Lok Sabha General Election-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया