स्वर्गीय भागवत प्रसाद स्मरणीय Cricket Competition का उद्घाटन मैच सभापुर एवं राजापुर के बीच आज श्री गोस्वामी इंटर कालेज छीबों के खेल मैदान में खेला गया
चित्रकूट। राजापुर तहसील अंतर्गत छीबों में विगत वर्षो की भांति स्वर्गीय भागवत प्रसाद स्मरणीय Cricket Competition का उद्घाटन मैच सभापुर एवं राजापुर के बीच आज श्री गोस्वामी इंटर कालेज छीबों के खेल मैदान में खेला गया।
जिसमें सभापुर की टीम ने 16 ओवर में 181 रन बनाकर लक्ष्य रखा, लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजापुर की टीम 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सभापुर टीम के खिलाड़ी आलोक सिंह 78 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे।
इस Cricket Competition का उद्घाटन कामता प्रसाद मिश्रा पूर्व सभापति कृषि उत्पादन मन्डी समिति मऊ ने संयुक्त रूप से किया। कामता प्रसाद मिश्र ने कहा कि खेल में शारीरिक व आर्थिक फायदा मिलेगा और मान भी बढ़ता है अतः युवा वर्ग को नशामुक्त रहकर पढ़ाई और खेल खेलें तो फायदा सबको होगा। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में एम्पायर के रूप में धीरज दुबे एवं सोनू यागयिक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – सोलर पम्प के लिए Online रजिस्ट्रेशन शुरु