Cricket Competition अधिकारी कर्मचारी की आज हुई संपन्न

Aanchalik Khabre
2 Min Read
Cricket Competition अधिकारी कर्मचारी की आज हुई संपन्न
Cricket Competition अधिकारी कर्मचारी की आज हुई संपन्न

जिला स्तरीय लेदर बाल Cricket Competition अधिकारी कर्मचारी की आज संपन्न हुई

संयोजक प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वाह के खेल शिक्षक के आर वर्मा ने बताया की दसवीं विभागीय जिला स्तरीय लेदर बाल Cricket Competition अधिकारी कर्मचारी की आज संपन्न हुई ।

खेल की शुरुआत मै श्री अरुण कुमार सावले सयोजक प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय बड़वाह, सुधीर राठौड़ व्याख्याता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अच्छे खेल के प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी एवं संभाग स्तर एवं राज्य स्तर पर खेलने की प्रेरणा दी खेल प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न संस्थाओं से 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उनमें से 17 खिलाड़ियों का चयन करके संभाग स्तर की टीम बनाई गई

जो अब संभाग स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी चयनकरता के आर वर्मा उत्कृष्ट विद्यालय श्री डीएस चौहान सी एम राइस स्कूल बड़वाह बि एल सोलंकी पीटीआई बलवाड़ा थे चयनित खिलाड़ी निम्नानुसार तुलसीराम डाबर, संदीप केतवास, सुजीत सोनी, सुभाष पाटीदार, उमेश बिरला ,उत्तम भुगवाडे, अरविंद शर्मा, महावीर पटेल ,महेंद्र साहिते, चंद्रकांत रावल, जितेंद्र जाट, दशरथ वागले, वकील सोलंकी, मुरलीराज कानूनगो, अंतिम करोले ,गणेश खोड़े उपरोक्त  टीम Cricket Competition में भाग लेगी।

 

 सचिन शर्मा, बड़वाह

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Temprature में लगातार गिरावट से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू

Share This Article
Leave a Comment