क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल की विजेता बनी अमंगवा टीम-आंचलिक ख़बरें -रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 284

ग्राम पंचायत अंतर्वेद गनियारी में क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मैच का आयोजन दिन शुक्रवार को समय 12:00 बजे से प्रारंभ किया गया था। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए गनयारी की टीम ने 14 ओवरों पर 99 रनों का औसत खड़ा किया गया था। अमगवां क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए गनियारी टीम को 10 ओवरों में हराकर अमंगवा टीम विजेता बनी। क्रिकेट टीम के संचालक एवं ग्राम के सहयोगियों ने उप विजेता टीम को सलाह दी गई कि क्रिकेट स्पर्धा में और अच्छी लगन से मेहनत करके आने वाले समय पर प्रथम पुरस्कार विजेता बनें।

 

Share This Article
Leave a Comment