Criminal Elements के विरुद्ध तीन दिवसीय विशेष अभियान में 03 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका)देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक , जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार , गिरधारीलाल शर्मा RPS अति . पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के मार्गदर्शन व गोपाल सिंह ढाका RPS वृताधिकारी , वृत बुहाना के सुपरविजन में विक्रम सिंह याताधिकारी पुलिस थाना सिंघाना के निकट सुपरविजन में Criminal Elements के विरुद्ध तीन दिवसीय विशेष अभियान में कार्यवाही हेतु अलग अलग टीम का गठन किया गया ।
पुलिस कार्यवाही आज दिनांक 27-12-2023 को गठित टीम द्वारा अलग – अलग स्थानों पर दबीश जाकर थाना क्षेत्र के निवासरत एचएस , आर्म्स एक्ट , एनडीपीएस एक्ट तथा सम्पति सम्बन्धी अपराधों में चालान शुदा 5 अपराधीयों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया जाकर पुछताछ नोट बनाये गये।
गठित टीम :विक्रम सिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सिंघाना विधाधर एएसआई पुलिस थाना सिंघाना उम्मेद सिंह एएसआई पुलिस थाना सिंघाना भोमाराम एचसी 89 पुलिस थाना सिंघाना । जगदिश एचसी 2639 पुलिस थाना सिंघाना राकेश कुमार कानि 304 पुलिस थाना सिंघाना 7. सुनिल कुमार कानि 1476 पुलिस थाना सिंघाना प्रवीण कुमार कानि 146 पुलिस थाना सिंघाना आशाराम कानि 848 पुलिस थाना सिंघाना
गिरफतार अपराधियों का विवरण . दिनेश कुमार पुत्र ओंकारंमल जाति जाट उम्र 36 साल निवासी भैसावता खुर्द थाना सिंघाना अजय कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह जाति जाट उम्र 23 साल निवासी मोई पुरानी थाना सिंघाना रविन्द्र पुत्र सुबेसिंह जाति जाट उम्र 25 साल निवासी मोई भारू थाना पुलिस थाना सिंघाना सुरेश कुमार पुत्र मोतीलाल जाति सैनी उम्र 45 साल निवासी वार्ड नं 18 सिंघाना थाना सिंघाना में गिरफ्तार किया गया।
अकिंत कुमार पुत्र श्री विजेन्द्र सिंह जाति जाट उम्र 18 साल निवासी भैसावता खुर्द थाना सिंघाना आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान के दौरान 09 अपराधियों को धारा 151 सीआरपीसी में किया गिरफतार देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक , जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार गिरधारीलाल शर्मा RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व शंकर लाल छाबा RPS वृताधिकारी , वृत झुन्झुनू शहर के सुपरविजन में आशुतोष सउनि आईसी थाना सदर द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान के दौरान 09 अपराधियों को धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत किया गिरफ्तार |
Criminal Elements के विरूद्ध तीन दिवसीय विशेष अभियान के तहत गठित टीम द्वारा अलग – अलग स्थानों पर दबीश दी
पुलिस कार्यवाही : – Criminal Elements के विरूद्ध तीन दिवसीय विशेष अभियान के तहत गठित टीम द्वारा अलग – अलग स्थानों पर दबीश दी जाकर थाना क्षेत्र के निवासरत एचएस , आर्म्स एक्ट , फोलोवर्स , सम्पति सम्बन्धी अपराधों में चालानशुदा 09 अपराधीयों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।
गठित टीम : आशुतोष सउनि आईसी थानाधिकारी थाना सदर झुन्झुनूं सुभाशचन्द सउनि सदर झुन्झुनूं सुभाषचन्द एचसी 107 सदर झुन्झुनूं , कमल कुमार कानि 1469 सदर झुन्झुनूं कुलदीप कानि 1377 सदर झुन्झुनूं विक्रम सिंह कानि 1000 सदर झुन्झुनूं सुनिल कानि 1137 सदर झुन्झुनूंं अभिशेक चालक 606 सदर झुन्झुनू कौशल्या मकानि 1612 सदर झुन्झुनूं 10 श्रीमती सरोज मकानि 1301 सदर झुन्झुनूं
गिरफतार गैरसायलगण :1. कुरडाराम पुत्र अमरचन्द्र जाति जाट उम्र 44 साल निवासी मालसर
2. सुरेन्द्र उर्फ लिलिया पुत्र हरिसिह जाति जाट उम्र 46 साल निवासी बाकरा
3. नरेन्द्र उर्फ लोहडिया पुत्र बजरंगलाल जाति जाट उम्र 38 साल निवासी बाकरा
4. विक्रम सिह उर्फ भिल्ला पुत्र जुगलाल जाति जाट उम्र 35 साल निवासी समसपुर
5. रणजीत पुत्र मालाराम जाति जाट उम्र 52 साल निवासी समसपु 6. संजय कुमार पुत्र फुलचन्द्र जाति जाट उम्र 26 साल निवासी दौरादास देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक , जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार गिरधारी लाल शर्मा आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू व शिवरतन गोदारा आर.पी.एस. वृताधिकरी , वृत चिड़ावा के मार्गदर्शन में विनोद सामरिया पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा के निकट सुपरविजन में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध तीन दिवसीय दिनांक 27.12.23 से दिनांक 29.12.23 तक विशेष अभियान में कार्यवाही हेतु अलग अलग टीम का गठन किया गया ।
आज दिनांक 27.12.2023 को गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये पूर्व मे एनडीपीएस / आर्म्स एक्ट में चालानशुदा Criminal Elements के खिलाफ कार्यवाही करते हुये गैर सायल सोरभ उर्फ बबलू , अशोक सैनी उर्फ बिल्ला , राजेश स्वामी को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ नोट बनाये गये ।
तीन दिवसीय दिनांक 27.12.23 से दिनांक 29.12.23 तक विशेष अभियान मे निम्न कार्यवाही की जावेगी – 1. सक्रिय आपराधिक गैंग के सदस्य तथा सोशल मीडिया पर उनके अनुयायी ( फोलोअर्स ) । 2. हाईकोर अपराधी तथा हिस्ट्रीशीटर्स । 3. 5 साल में आर्म्स एक्ट ( फायर आर्म्स ) एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं में चालानपुदा अपराधी 4. भू – माफिया शराब माफिया व सम्पति संबंधी अपराधों में चालानषुदा अपराधी ।5. स्थाई वारण्टी उद्घोषित अपराधी
गठित टीम 1 विनोद सामरिया पु ० नि ० थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा
2 रोहिताश सिंह सउनि पुलिस थाना चिड़ावा
3 ईश्वर सिंह सउनि पुलिस थाना चिड़ावा ।
4 बलबीर सिंह चावला एचसी 2543 पुलिस थाना चिड़ावा
5 संदीप कुमार एचसी 2544 पुलिस थाना चिड़ावा
8 महेन्द्र कुमार कानि 282 पुलिस थाना चिड़ावा
7 राजेन्द्र शर्मा कानि 728 पुलिस थाना चिड़ावा
रामनिवास कानि 410 पुलिस थाना चिड़ावा
गिरफतार शूदा गैर सायलान – 1 सौरभ उर्फ बबलू पुत्र दयाराम जाति जाट उम्र 20 साल
निवासी ओजटू पुलिस थाना चिड़ावा जिला झुन्झुनू राज ० ।
2 अशोक सैनी उर्फ बिल्ला पुत्र रतिराम जाति सैनी उम्र 41 साल निवासी वार्ड न ० 02 चिड़ावा जिला झुन्झुनू राज ० ।
3 राजेश स्वामी पुत्र सत्यनारायण जाति स्वामी उम्र 60 साल निवासी वार्ड न ० 40 चिड़ावा जिला झुन्झुन् राज ० ।
चंद्रकांत बंका, झुन्झुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढें – Amrita Haat में हुआ भजन संध्या का आयोजन