मांधाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करौली के मामला प्रकाश में आया जहां युवक का शव पेड़ से लटका मिला है पुलिस मौके पर पहुंची , जहा जताई हत्या की आशंका भी जताई जा रही है, (ओमकारेश्वर) माधाता थाना क्षेत्र के ग्राम करौली की घटना है,मिली जानकारी से मंगलवार को खण्डवा जिले के मान्धाता थाना अंतर्गत ग्राम करौली के जंगल मे एक युवक की पेड़ से बंधी हुई लाश बरामद । पुरे मामले में पुलिस मौके पर पहुचकर जाच पडताल कर रही है हत्या की आशंका भी है , मान्धाता पुलिस जांच में जुटी । हालाकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है ! मौके पर मुआयना फोटो देख लगता है कि मृतक के हाथ बंधे हुए है। उसका मोबाईल ओर पर्स और चपल पास ही पड़े हुए है। उसके अलावा कीटनाशक की बोतल भी दिखाई दे रही है , जिससे यह साफ होता है कि उसे पेड़ से बांधने के बाद कीटनाशक पिलाकर धटना को अजाम दिया गया होगा। इस घटना में गांव में तरह तरह की चर्चाओं वह दहशत का माहौल बना हुआ है
युवक का संदिग्ध अवस्था में पेड़ से बंधा मिला शव

Leave a comment