बेगूसराय कि एक नाबालिक छात्रा का पहले तो अश्लील वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल किया गया और फिर उसका अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. इतना ही नहीं पीड़िता का आरोप है कि अपराधियों ने पुलिस से सांठ गांठ कर उसे फर्जी मामले में फंसा कर जेल भिजवा दिया.
पूरा मामला बेगूसराय के बखरी का है. बखरी निवासी १७ वर्षीय नाबालिग छात्रा परवीन का आरोप है कि अपराधियों ने पहले उसका अश्लील वीडियो बना सोशल मीडिया में वायरल किया और फिर बाद में इन्ही अपराधियों ने उसका अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता के अनुसार जब उसने इस बाबत थाना पुलिस से लिखित शिकायत कि तो पुलिस जाँच के नाम पर महज खाना पूर्ति ही करती रही. जबकि अपराधी खुले आम घूमते रहे और पीड़िता को जान से मरने कि धमकी देते रहे है. पीड़िता न्याय के लिए आईजी से भी गुहार लगा चुकी है लेकिन पीड़िता को न्याय नहीं मिल रहा है.
पीड़िता परवीन ने अनुसार पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय उल्टा उसे ही “पैसों के लिए लड़को को फंसाने का आरोप लगा जेल भेज दिया.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी लगातार उससे छेड़ छाड़ करता रहता है, साथ ही आरोपी कि माँ भी पीड़िता पर आरोपी से शादी करने का लगातार दबाव बनाती रही है. जब पीड़िता ने आरोपी व आरोपी कि माँ कि बात मानने से इंकार किया तो आरोपियों ने उसका अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
इस बाबत पीड़िता कि मौसी ने स्थानीय थाना पुलिस से पीड़िता के अपहरण कि शिकायत कि थी लेकिन पुलिस ने न तो कोई कार्यवाही की और न ही अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस मामला दर्ज किया. अपराधी लगातार पीड़िता के परिवार पर दबाव बना रहे है. पीड़िता का आरोप है की अपराधियों द्वारा कई बार उसके घर पर गोली बारी की गयी लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है.
ज्ञात हो कि पीड़िता ने २०१७ से २०१९ तक तीन बार पुलिस में लिखित शिकायत कर चुकी है साथ ही मुख्यमंत्री,मानवाधिकार, डीजीपी, आईजी एवं एसपी सहित कई अधिकारियों को लिखित शिकायत दे चुकी है लेकिन अभी तक अपराधियों पर कोई कार्यवाही नहीं कि गयी .
बेगूसराय-प्रशासन की उदासीनता के कारण 3 साल से न्याय के लिए भटक रही नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता-आंचलिक ख़बरें-अवधेश कुमार
Leave a Comment
Leave a Comment