उघैती राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जिले भर में श्रद्धापूर्वक मनाई गई ।तो बही विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ध्वजारोहण कर लाल बहादुर शास्त्री को याद ना करतेेे हुए केवल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।मामला इस्लामनगर कस्बा इस्लामनगर का है जहां विद्युत विभाग उपखंड इस्लामनगर पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा गांधी जयंती मनाई गई।जिसमें उपखंड अधिकारी इस्लामनगर राजेंद्र कुमार ने विभागीय कर्मचारियों के साथ केवल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।साथ ही सभी ने लाल बहादुर शास्त्री जयंती को भूलकर केबल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।वही अधिकारियों व कर्मचारियों ने महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा के विचारों पर चलने की प्रेरणा दी।वही ध्वजा रोहण के दौरान अवर अभियंंता रुदायन मनोज भारद्वाज एवं अवर अभियंता इस्लामनगर अशोक बाबू अनुपस्थित रहे।ध्वजारोहण के दौरान एसडीओ राजेंद्र कुमार, अवर अभियंता नाधा रामनारायण, शिवम वाष्णेेय, नीरज कुमार सुधीर दिलीप कुमार हरिकिशन सहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।