मोहम्मद साजिल
थाना रहीमाबाद क्षेत्र के ग्राम जिन्दौर निवासी डॉक्टर मोहम्मद दाऊद अली जो कि भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड धारक हैं उनके पास भारतीय स्टेट बैंक का कर्मचारी बताने वाली महिला का कॉल दिनांक 28/03/2023 को आया उसने डॉक्टर को अवगत कराया कि उनके कार्ड पर सीपीपी और हेल्थ प्लान एक्टिव हैं क्या वह उसे डिएक्टिवेट कराना चाहते हैं डॉक्टर के हॉं बोलने पर धोखे से ओ टी पी पूछ कर दो बार में कुल 49498 रुपये क्रेडिट कार्ड से हड़प कर लिए… पीड़त डॉक्टर न्याय की आस में थाने और साइबर सेल के चक्कर काट रहा है,,, भारतीय स्टेट बैंक को ऑनलाइन शिकायत देने पर उत्तर मिला कि बैंक इस बारे में कोई भी कार्यवाही करने में असमर्थित है!!