नर सेवा ही नारायण सेवा है-आंचलिक ख़बरें-प्रदीप गढ़वाल

News Desk
2 Min Read
logo

 

: कमलकांतशर्मा

 

भाजपा रसोई ने बांटे 1100 पैकेट

झुंझुनू। दुनिया मे कोरोना नामक महामारी   संक्रमण कोविड-19 के चलते देशभर में लॉकडाउन की स्थिति के बाद असहाय ,लाचार ,मजदूर, कमजोर वर्ग ,  के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। ऐसे में जरूरतमंदों की सुध बुद्ध लेने के लिए भगवान किसी ना किसी को मनु रूप में अवश्य मदद करने पहुंचाते हैं इसी श्रेणी में प्रेरक नरेश चंद्र गाडिया की प्रेरणा से झुंझुनू निवासी मुंबई प्रवासी रामस्वरूप गाडिया परिवार जरूरतमंदों के लिए मददगार बनकर सामने आया है।भाजपा कार्यालय माननगर झुंझुनू में पिछले कई दिनों से चल रहा है निःशुल्क भोजन वितरण का कार्य भाजपा रसोई संयोजक महेंद्र सोनी ने बताया कि मुंबई प्रवासी रामस्वरूप गाडिया परिवार द्वारा भाजपा रसोई को जरूरतमंदों को समय पर भोजन की व्यवस्था हो इसलिए  आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।जिला भाजपा प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने बताया कि गाडिया परिवार के सहयोग से भोजन वितरण झुंझुनू शहर के मोड़ा पहाड़ क्षेत्र के मोहल्ला नायकान,कसाइयों की ढाणी, चौबारी मंडी,मेघवालों की बस्ती,पीपली चौक इत्यादि क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जरूरतमंदों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। भोजन वितरण करने में संदीप सोनी,जगदीश गोस्वामी,संजय शर्मा,प्रमोद टीबड़ा,चंद्रकांत बंका इत्यादि कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment