डेजर्ट ट्रैकिंग सफलता के लिए आला अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
राजस्थान राज्य भारत Scout Guide राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय डेजर्ट ट्रैकिंग का आयोजन जिला मुख्यालय जैसलमेर पर ध्वजारोहण के साथ किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉक्टर आशीष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया तथा दोनों अधिकारियों ने लेजर ट्रैकिंग की सफलता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी एवं रोवर रेंजर्स का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर शिविर संचालक एवं राज्य संगठन आयुक्त पूरन सिंह शेखावत ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को सशक्त एवं समर्थ बनाने की आवश्यकता है, सशक्त युवा ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण करता है ।
इस संगठन का उद्देश्य है सी.ओ. Scout जैसलमेर नरेंद्र कुमार खोरवाल ने बताया
रोवर रेंजर को अपनी अंतर निहित शक्तियों को पहचान कर राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार करना इस संगठन का उद्देश्य है सी.ओ. Scout जैसलमेर नरेंद्र कुमार खोरवाल ने बताया कि इस ट्रेकिंग में राजस्थान प्रदेश के सभी जिलों से 90 रोवर Scout एवं 88 रेंजर गाइड्स तथा 10 सदस्य संचालक दल सहभागिता कर रहे हैं।
ट्रेकिंग के प्रथम दिन राजस्थान प्रदेश के रोवर रेंजर्स ने जैसलमेर के स्थानीय दर्शनीय स्थलों सोनार का किला ,पटवा हवेली, बा की हवेली,, सीटी व्यू प्वाइंट, जैन मंदिर सहित ट विभिन्न दर्शनीय स्थलों का अवलोकन कर धार्मिक ऐतिहासिक एवं सामरिक महत्व की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर सहायक राजस्थान संगठन आयुक्त बाबू सिंह राजपुरोहित ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं स्थानीय रोवर लीडर मुकेश कुमार हर्ष, सी. ओ. Scout महेश कलावत, ऋतु शर्मा, मोनिका यादव, रोवर लीडर डॉ. विजेश कुमार ,विकी कुमार, घनश्याम सैनी तथा रेंजर लीडर ट्विंकल मानावत, हिमांशी जैन ,लक्ष्मी चौधरी , मदन सिंह सहित राजस्थान के विभिन्न प्रदेशों से आए हुए रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहे ।
जैसलमेर(चंद्रकांत बंका)
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre