JJT University की Student ने जीता गोल्ड मेडल

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
JJT University की सिमरन कौर ने जीत गोल्ड
JJT University की सिमरन कौर ने जीत गोल्ड

JJT University की एमबीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सिमरनजीत कौर ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया

झुंझुनू। JJT University की एमबीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा ने खेल के क्षेत्र में इतिहास रच दिया हैं। जानकारी देते हुए खेल निदेशक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि छात्रा सिमरनजीत कौर ने हाल ही में अयोध्या में आयोजित नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है।

सिमरनजीत कौर ने इसी साल चीन में आयोजित एशियन गेम्स में भी ब्रॉन्ज मेडल और इसी साल पेरिस में आयोजित हुए वल्र्ड कप में भी ब्रॉन्ज मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है।

JJT University की सिमरन कौर ने जीत गोल्ड
JJT University की सिमरन कौर ने जीत गोल्ड

अब यह खिलाड़ी दिसंबर में गुरु काशी यूनिवर्सिटी में आयोजित होने जा रही साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी चैंपियनशिप में जेजेटी यूनिवर्सिटी की तरफ से झुंझुनू को रिप्रेजेंट करेगी।  इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला और प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने हर्ष जताते हुए छात्रा को बधाई दी।

इस मौके पर डायरेक्टर विशाल टीबड़ेवाला और उमा विशाल टीबड़ेवाला के साथ ही प्रो. प्रेसिडेंट डॉ मधु गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ अजीत कस्वां, डॉ अमन गुप्ता, डॉ इकराम कुरैशी, डॉ मनोज गोयल, पीआरओ रामनिवास सोनी, कपिल जानू एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने छात्रा को बधाई देते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें –अक्षत Kalash Yatra Ayodhya में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई

Share This Article
Leave a comment