ग्राम Pradhan पति सुभाष सिंह व ग्राम Pradhan गोमती देवी ग्राम पंचायत में खूब चर्चा में
चित्रकूट मऊ तहसील अंतर्गत विकासखंड मऊ के ग्राम पंचायत खन्डेहा सचिवालय में ग्राम Pradhan पति सुभाष सिंह व ग्राम प्रधान गोमती देवी ग्राम पंचायत में 17 मजरे हैं ।
जहां पर भी स्वच्छता व स्वास्थ्य की कोई समस्या आती है तो Pradhan तुरंत आकस्मिक बैठक बुलाकर आशा बहू आंगनबाड़ियों तथा स्वास्थ्य विभाग के एनमों को बुलाकर तुरंत निस्तारण करते हैं।
ग्राम पंचायत खन्डेहा का सचिवालय लगभग 7 वर्ष बने हो चुके हैं अभी भी शौचालय ,पेयजल व्यवस्था सभी डिपार्मेंटों के नंबर ,खन्डेहा का नक्शा व साफ सफाई तथा 24 घंटे सचिवालय खन्डेहा में कोई न कोई व्यक्ति जनता की समस्या सुनने के लिए हाजिर रहता है। बाक़ी सचिवालयों में ऐसी व्यवस्था नहीं है।
ग्राम Pradhan पति सुभाष सिंह खन्डेहा ग्राम पंचायत सचिवालय रोज सचिवालय में 10 से 4:00 बजे तक रहते हैं और गांव में भी कोई आवेदकसमस्या लेकर आता है तो उसकी समस्या का निस्तारण प्रयास करके तुरंत करवाते हैं।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा की रिपोर्ट
आंचलिक खबरें अपनों की खबर आप तक
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:शीत ऋतु में Road Accidents ज्यादा होते हैं दुर्घटनाओं से बचाव के लिए बैठक