Audit Team द्वारा पचेरी कला में सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जा रहा है
बुहाना। सामाजिक लेखा परीक्षा जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी द्वारा 15वां वित्त आयोग योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन व महात्मा गांधी नरेगा योजनाओ में पंचायत द्वारा करवाए गए।
कार्यों का पचेरी कला में Audit Team द्वारा सोमवार से सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को बीआरपी पूनम भालोठिया, वीआरपी रितु कंवर, सुमित्रा, पिंकी कंवर, शर्मिला, सुनीता ने लोहटा वाली जोहड़ी में मॉडल तालाब निर्माण कार्य पचेरी कलां, राम चंद्र ध्राजु राम के पशु आश्रय निर्माण, राप्रावि पचेरी कलां में कुंड निर्माण कार्य, मांगेलाल के घर से मंदिर कोने तक वाया हरिशेठ के घर से मैन सडक़ तक इंटर लोक सडक़ निर्माण कार्य, सर्व समाज की शमशान भूमि मे कुंड निर्माण एवं पौधारोपण आदि अनेक कार्य का सत्यापन किया।
इस दौरान सरपंच सविता देवी बोहरा व ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार यादव भी मौजूद रहे। कनिष्ठ सहायक रतन लाल यादव ने बताया कि रविवार को सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा अपनी रिपोर्ट भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजीत ग्राम-सभा में रखेगे।
ग्राम-सभा के सफल आयोजन के लिए रविवार को महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों का अवकाश रखा जा कर 21 दिसंबर को कार्य दिवस रखा जायेगा।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें –अक्षत Kalash Yatra Ayodhya में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई