पिपरा कुरन्द के कादो पानी का रेत खदान खनिज अधिकारी के द्वारा नापी कर नियमानुसार किया गया रेत खदान संचालित-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 16 at 6.43.03 PM 1

रेत खदान पर गड़ा पिलर, खदान की नापी कर रेत निकालने का दिया गया आदेश

सिंगरौली।। पिपराकुरन्द रेत खदान कादो पानी का खनिज अमला द्वारा खदान को नापी कर सीमांकन करके बोर्ड लगाकर नियमानुसार रेत खदान संचालित करने के लिए आदेश हो गया है मिली जानकारी के अनुसार रेत खदान पर खनिज अधिकारी एवं खनिज अमला पहुंचकर पूरे खदान का नापी किया गया और सीमांकन का खदान का परमिशन दिया गया फिर निकालने का नियमानुसार आदेश प्राप्त हुआ।

WhatsApp Image 2020 01 16 at 6.43.03 PM

उपस्थित ग्राम पंचायत के गणमान्य लोग एवं सरपंच एवं आला अधिकारी के देखरेख में रेत खदान में पोल गाड़ी गई और अगर किसी भी तरह से अवैध उत्खनन कराया जाएगा तो जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा।।

Share This Article
Leave a Comment