एसबीआई में 2 करोड़ रु० गबन करने वाला फील्ड ऑफिसर गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें-अभिषेक शुक्ला

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 12

एसबीआई गोला में 2 करोड़ रु० गबन करने वाले फील्ड ऑफिसर संजीव यादव को किया गया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपरिधियों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 31.01.2020 थाना गोला पुलिस द्वारा SBI गोला में 2 करोड़ रु० गबन करने का अभियुक्त संजीव यादव( फील्डऑफिसर SBI गोला) पुत्र मोती सिंह यादव नि० रामगंगा विहार जनपद मुरादाबाद को बैंक द्वारा दिये गए साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
SBI गोला शाखा में ऑडिट के दौरान करीब 02 करोड़ रुपये का गबन संज्ञान में आया है। जिसके संबंध में थाना गोला पर मु०अ०सं० 78/2020 धारा 406,409,419,420,467,468, 471 IPC व 67 IT Act. पंजीकृत किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment