DM अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में Gram Panchayat मनरेगा कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई
चित्रकूट। जिला आधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में मनरेगा कार्य, अमृत सरोवर,खेल मैदान, Gram Panchayat में लाइब्रेरी स्थापना व एस एल डब्ल्यू एम, पंचायत भवनों, अन्त्येष्टि स्थल, क्षेत्र पंचायतों के कार्यो एवं अटल भूजल की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन Gram Panchayat में एक भी अमृत सरोवर तालाब नहीं है तो संबंधित उप जिलाधिकारियों से संपर्क कर तालाब चिन्हिंत कराए।

अगर Gram Panchayat में एक भी तालाब नहीं है तो उसके संबंध में एक प्रमाण पत्र भी दे,जिन ग्राम में तालाबों के कार्य कराए जा रहे है उनको समय सीमा के अंदर पूर्ण कराया जाए।
मॉडल शाप की दुकानों के निर्माण कार्य को तेजी से कराया जाए मनरेगा का सीआईबी बोर्ड भी लगाया जाए उन्होंने डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह से कहा कि अधिशासी अधिकारियों से भी मॉडल शाप की दुकानों के निर्माण कार्यों के प्रगति कार्य की जानकारी प्राप्त कर अवगत कराए।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर को सख्त निर्देश दिए कि अगर आपके द्वारा मांडल शांप दुकानों के निर्माण कार्यों को शुरू नहीं कराया तो मैं आपके खिलाफ कार्रवाई करूंगा,आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में भी प्रगति कराई जाए।
सभी खंड विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जो क्षेत्र पंचायतों के कार्य चल रहे है उसमें तेजी लाई जाए
उन्होंने अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में लाइब्रेरी स्थापना का कार्य पूरा हो गया है। उसमें लाइब्रेरी का संचालन किया जाए, उन्होंने कहा कि जिन कार्यों में भूमि संबंधी मामले हैं उनका तत्काल निस्तारण कराकर विकास कार्य शुरू किया जाए।
सभी खंड विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जो क्षेत्र पंचायतों के कार्य चल रहे है उसमें तेजी लाई जाए, तथा जो क्षेत्र पंचायतों की कार्य योजना तैयार की गई है उसको तत्काल भेजा जाए। नाला नाली निर्माण कार्य में पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था रहे ताकि गांव में बाद में कोई समस्या न हो।
एस एल डब्ल्यू एम व पंचायत भवनों के निर्माण कार्य पूरा कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर,जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह,अपर जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेमलाल सहित समस्त खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें- Mission Shakti Campaign के तहत महिलाओं/बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा
Watch Video