–झंडा फाड़ने मामले में आरोपी बनाए जाने पर पूर्व प्रमुख ने एसपी से न्याय की लगाई गुहार।
–छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 26 जनवरी के दिन झंडा फहराने को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा होने एवं झंडोतोलन के बाद राष्ट्रीय झंडा फारने ने संबंध में दर्ज एफआईआर में सूचक को ही पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त बनाने को लेकर पूर्व प्रमुख शह छातापुर विधानसभा से आरजेडी के पूर्व प्रत्याशी रहे जहूर आलम की पत्नी ने आज पुलिस अधीक्षक सुपौल से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए अपने निर्दोष पति को दोष मुक्त करने की मांग की है। जानकारी देते हुए बेबी शबनम आरा ने बताई कि झंडा फहराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना उसके पति जहूर आलम को दिया गया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उसके पति ने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दिया और पुलिस प्रशासन द्वारा उसके निर्दोष पति को ही इस मामले का अभियुक्त बना दिया गया। उन्होंने एसपी से इस घटना की निष्पक्ष जांच कर समुचित कार्रवाई की मांग की है।जिसमे कहा है कि दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं वहीं प्रेस को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख जहूर आलम ने बताया कि मैं इस घटना का सूचक बनकर पुलिस प्रशासन को जानकारी दिया था और मुझे ही इस घटना का अभियुक्त बना दिया गया है मैं प्रशासन के आला अधिकारी से मांग करता हूं कि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाए मैं तिरंगे का सम्मान करता हूं करता था और करता रहूंगा और तिरंगे को लेकर मुझे अपनी जान की कुर्बानी भी लगानी पड़े तो मैं तिरंगे की सम्मान में अपने खून का एक-एक कतरा न्योछावर कर दूंगा,
झंडा फाड़ने के आरोप पर पूर्व प्रमुख ने एसपी से न्याय की लगाई गुहार-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ बाबुल कुमार
Leave a Comment
Leave a Comment