वेलेंटाइन डे पर बच्चों को लेंगिक अपराधों पर किया जागरूक
मौलिक कर्तव्यों पर निकाली जागरूकता रैली,
बड़वाह प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हर्ष भदोरिया द्वारा नगर की विवेकानन्द स्कूल में, सेंट मेरी स्कूल, नूतन मांटेसरी स्कूलों के 500 से अधिक बच्चों के बीच जिनमें कक्षा 8वी और 12वीं के बच्चे थे, को आज वैलेंटाइन डे के प्रेमदिवस के उपलक्ष में उनके जीवन को सही दिशा देने के लिए, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 जिसे पॉक्सो एक्ट के नाम से जाना जाता है के संबंध में सकारात्मक जानकारी देते हुए बताया। आपके अनुसार प्रेम दिवस हम स्कूली बच्चों के जीवन के लिए घातक हो सकता है। हमें अपनी पढ़ाई पर ध्यान रखने की आवश्यकता है। सेंट मेरी स्कूल व नूतन मांटेसरी स्कूल के 350 से अधिक बच्चे मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता के कोटेशन लिखी तख्तियां लेकर रैली के रूप में विवेकानंद स्कूल पहुंचे थे। जहां पर न्यायाधीश द्वारा नाबालिक बच्चों को जागरूक करते हुए उनके साथ किया गया किसी भी प्रकार का लेंगिक, संबंध प्रेम संबंध, छेड़छाड़ की गतिविधियां, बच्चों को उनकी शैक्षणिक गतिविधियों से दूर अपराधी बनाकर न्यायालय के कटघरे में और जेल की सलाखों के पीछे डाल सकता हैं बताया। स्कूली बच्चों को अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के इस तरह के प्रेम प्रसंगों में नहीं पढ़ना चाहिए जिससे बच्चे का अपना स्वयं का एवं परिवार का भविष्य खराब हो। श्री हर्ष भदोरिया द्वारा बच्चों को यह सलाह दी गई कि कोई भी फिल्मी हीरो उनके निजी जीवन में आईकान नहीं हो सकता। बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए। फिल्मी प्रेम प्रसंगों से किसी भी प्रकार की प्रेरणा लेने की कभी आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। बच्चों को अपनी पढ़ाई पर निरंतर ध्यान रखते हुए अपने आसपास और अपने परिवार में भी यदि कोई किसी भी प्रकार से नाबालिक बच्चों के साथ किसी प्रकार का लैंगिक दुर्व्यवहार करता है तो इस संबंध में जागरूकता बताते हुए अपने टीचर्स को या अपने परिवार के बड़े लोगों को इस संबंध में जानकारी देनी चाहिए। कक्षा आठवीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों को न्यायाधीश द्वारा। हर प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों से दूर रहते हुए अपने जीवन को एक उत्तम नागरिक बनाने में लगाना चाहिए।कार्यक्रम में तीनों स्कूल के शिक्षक, पैरालीगल वालिंटियर कु.दीपमाला शर्मा, श्रीमती ममता शर्मा, श्री आर,एन, सावलदे, श्री कमलसिंह तंवर ने सहयोग प्रदान किया, संचालन श्री श्याम प्रजापति द्वारा किया गया।न्यायाधीश द्वारा विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल बड़वाह में कक्षा 12वीं के बच्चों के विदाई समारोह के अवसर पर भी बालक बालिकाओं को लैंगिक अपराधों से संबंधित जानकारी देते हुए अपने उज्जवल भविष्य की रूपरेखा बनाने के लिए हर प्रकार के लैंगिक अपराधों से दूर रहने एवं श्रेष्ठ नागरिक बनने की प्रेरणा दी।